Mau News: पूजा के दीपक से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

[ad_1]

पूजा के दीपक से दुकान में लगी आग

पूजा के दीपक से दुकान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

मऊ में सरायलंखसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आशंका है कि दुकानदार ने सोमवार की शाम दुकान बंद करने के बाद पूजन के लिए दीपक रखा था जिसकी वजह से आग लग गई। दीपक के गिरने के बाद आग ने किसी सामान को पकड़ लिया, जो काफी देर तक सुलगने से भीषण आग में तब्दील हो गया। आस पास के लोगों ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। 
सरायलंखसी थाना क्षेत्र के ताजपुर मठिया गांव निवासी सुनिल गुप्ता की थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में खरगजेपुुर रोड पर दुकान है। इसमें बर्तन तथा आभूषण दोनों का व्यापार करते है। सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे रोजाना की तरह दुकान बंद करने से पहले पूजन करने के बाद दीपक दुकान में बने मंदिर जलाकर चला गए। देर रात गिरे दीपक से पहले पूजा के स्थान पर आग लग गई, जो कि सुलगते सुलगते पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया। रात करीब 12 घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वाले दिलीप मद्देशिया ने दुकान से धुंआ निकलते हुए आस पास के लोगों के साथ इसकी जानकारी दुकानदार को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर लोगों ने काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि लगन के चलते उसने बर्तन के साथ आभूषणों के नए स्टॉक मंगवाया था। बताया कि आगलगी में करीब चार लाख मूल्य तथा छह लाख मूल्य का आभूषण इसमें जलकर नष्ट हो गए। 

विस्तार

मऊ में सरायलंखसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में सोमवार की देर रात एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आशंका है कि दुकानदार ने सोमवार की शाम दुकान बंद करने के बाद पूजन के लिए दीपक रखा था जिसकी वजह से आग लग गई। दीपक के गिरने के बाद आग ने किसी सामान को पकड़ लिया, जो काफी देर तक सुलगने से भीषण आग में तब्दील हो गया। आस पास के लोगों ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। 

सरायलंखसी थाना क्षेत्र के ताजपुर मठिया गांव निवासी सुनिल गुप्ता की थाना क्षेत्र के पिपरीडीह बाजार में खरगजेपुुर रोड पर दुकान है। इसमें बर्तन तथा आभूषण दोनों का व्यापार करते है। सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे रोजाना की तरह दुकान बंद करने से पहले पूजन करने के बाद दीपक दुकान में बने मंदिर जलाकर चला गए। देर रात गिरे दीपक से पहले पूजा के स्थान पर आग लग गई, जो कि सुलगते सुलगते पूरे दुकान को अपने आगोश में ले लिया। रात करीब 12 घटनास्थल से कुछ दूरी पर रहने वाले दिलीप मद्देशिया ने दुकान से धुंआ निकलते हुए आस पास के लोगों के साथ इसकी जानकारी दुकानदार को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे लोगों ने आग को बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर लोगों ने काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि लगन के चलते उसने बर्तन के साथ आभूषणों के नए स्टॉक मंगवाया था। बताया कि आगलगी में करीब चार लाख मूल्य तथा छह लाख मूल्य का आभूषण इसमें जलकर नष्ट हो गए। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *