Mau News: बेकाबू ट्रक का खड़े ट्रेलर से जोरदार टक्कर, हादसे में खलासी की मौत; कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

[ad_1]

Mau accident after uncontrollable truck collides with trailer one man died

Mau accident news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछीकला फोरलेन ओवरब्रिज के पास सोमवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़े टेलर से जा टकराया। हादसे के समय ट्रक चालक सो रहा था, जबकि खलासी ट्रक चला रहा था। हादसे में खलासी की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार वाराणसी से मछली लेकर ट्रक फोरलेन से होते हुए गोरखपुर की तरफ जा रहा था। अभी वह कोपागंज थाना के काछीकला पहुंचा ही था कि वहां पहले से एक खराब टेलर ओवरब्रिज के पास किनारे खड़ा था। तेज गति होने के चलते ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और सीधे ट्रेलर से जा टकराया।

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर उस वक्त सो रहा था और खलासी ट्रक चला रहा था। हादसे के समय ट्रक की गति इतनी तेज थी कि ट्रक चला रहे खलासी का शव स्टेरिंग में बुरी तरह फंस गया था। जिसे पुलिस ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाई। मृतक का नाम पता अज्ञात है। जबकि ट्रक में सो रहा ड्राइवर 40 वर्षीय मुल्तान खान मध्यप्रदेश के जनकुही सतना का निवासी है। हादसे में चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *