[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
विस्तार
मऊ के इंदिरानगर इलाके में सोनी चौहान (32) की हत्या सिर पर वार करके की गई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। इससे पहले पूछताछ में महिला की बड़ी बेटी ने बेलन से मां की पिटाई की बात बताई थी। भाई ने बहन के पति पवन, देवर श्यामू और ससुर सुभाष के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। मऊ के कोपगंज निवासी धर्मेंद्र चौहान के मुताबिक, बहन सोनी की शादी 17 अप्रैल 2009 को मऊ घोसी के टाइल्स कारीगर पवन चौहान से हुई थी।
कुछ समय से सोनी पति और ससुराल वालों के साथ इंदिरानगर के संतपुरम कॉलोनी में किराये पर रह रही थी। सोनी और पवन की दो बेटियां श्रेया, शिवांगी और बेटा पुनीत है। धर्मेंद्र के अनुसार, आठ मार्च को पवन ने फोन कर सूचना दी कि सोनी ने आत्महत्या कर ली है। कुछ घंटे के बाद पवन और उसके घरवाले सोनी का शव लेकर घोसी पहुंच गए। इस बीच मायके वाले भी आ गए। सोनी की मौत को संदिग्ध देख मायके वालों ने सूचना पुलिस को दी। घोसी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बड़ी बेटी ने बताया कि मम्मी को पीटा था
सोनी की बड़ी बेटी श्रेया ने धर्मेंद्र और अन्य लोगों को बताया कि आठ मार्च को पापा पवन ने मम्मी को बेलन से चार से पांच बार मारा था। इसके बाद पवन ने बच्चों को कमरे में बंद कर दिया था। कुछ देर के बाद कमरा खोला और बच्चों को बताया कि सोनी ने फांसी लगा ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि सोनी की मौत सिर पर चोट से हुई थी। धर्मेंद्र का आरोप है कि बहन पहले भी कई बार मारपीट की शिकायत कर चुकी थी। अपने साथ अनहोनी की आशंका भी जताई थी।
[ad_2]
Source link