आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा – फोटो : फाइल फोटो
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को दावा किया कि इस बार एमसीडी में उनकी पार्टी 230 से ज्यादा सीटें जीतेगी। दिल्ली सरकार के साथ एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी चार दिसंबर को आप को वोट देकर कूड़ा ही साफ नहीं करेंगे, बल्कि भाजपा के नेताओं के दिमाग के कूड़े को भी साफ करेंगे। चड्ढा ने रविवार को कई इलाकों में जनसभा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने दिल्ली की 15 गलियां भी साफ नहीं की हैं। केजरीवाल सरकार बनने के बाद दिल्ली में बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य की विश्वस्तरीय सुविधा सभी के लिए मुफ्त कर दी गईं। अब जनता एमसीडी में केजरीवाल को लाकर सफाई का काम भी देगी। दिल्ली की जनता के पास दो विकल्प हैं। एक ओर अरविंद केजरीवाल की 10 बड़ी गारंटी है। वह दिल्ली की सफाई करेंगे, कर्मचारियों का वेतन समय पर देंगे, व्यापारियों का कनवर्जन टैक्स माफ करेंगे सहित अन्य कार्य करेंगे। दूसरी तरफ भाजपा के 10 फर्जी वीडियो है।
अब लोगों को चुनना है कि फर्जी वीडियो के नाम पर वोट पड़ेगा या केजरीवाल की गारंटी के नाम पर। भाजपा आज एमसीडी के मुद्दों पर बात नहीं करना चाहती है। वह सवालों से भागने के लिए हर रोज एक फर्जी वीडियो जारी करती है। छापे और जांच के बाद जब कोर्ट में सबूत पेश करने की बात आई तो भाजपा की एजेंसियों के पास सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं मिला। सिसोदिया ने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने दिया है। भाजपा के नेताओं को सिसोदिया से माफी मांगनी चाहिए। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री की छवि धूमिल करने के लिए पूरा षड्यंत्र रचा गया। भाजपा के पास कोई भी मुद्दा नहीं है। वह मानसिक तौर से दिवालिया हो चुकी है।
विस्तार
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को दावा किया कि इस बार एमसीडी में उनकी पार्टी 230 से ज्यादा सीटें जीतेगी। दिल्ली सरकार के साथ एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी चार दिसंबर को आप को वोट देकर कूड़ा ही साफ नहीं करेंगे, बल्कि भाजपा के नेताओं के दिमाग के कूड़े को भी साफ करेंगे।
चड्ढा ने रविवार को कई इलाकों में जनसभा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा ने दिल्ली की 15 गलियां भी साफ नहीं की हैं। केजरीवाल सरकार बनने के बाद दिल्ली में बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य की विश्वस्तरीय सुविधा सभी के लिए मुफ्त कर दी गईं। अब जनता एमसीडी में केजरीवाल को लाकर सफाई का काम भी देगी। दिल्ली की जनता के पास दो विकल्प हैं। एक ओर अरविंद केजरीवाल की 10 बड़ी गारंटी है। वह दिल्ली की सफाई करेंगे, कर्मचारियों का वेतन समय पर देंगे, व्यापारियों का कनवर्जन टैक्स माफ करेंगे सहित अन्य कार्य करेंगे। दूसरी तरफ भाजपा के 10 फर्जी वीडियो है।