[ad_1]

MCD Mayor Election: सदन में जोरदार हंगामा
– फोटो : ANI (File Photo)
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली नगर निगम में मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है। इस मुद्दे पर दोनों दलों में टकराव बना हुआ है। ऐसे में मार्शलों और पुलिस की सुरक्षा में पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन की ओर से शपथ ग्रहण और मेयर पद के लिए मतदान कराने के लिए नई तिथि घोषित करने के लिए उपराज्यपाल को अनुरोध किया जा चुका है। शपथ ग्रहण और मेयर पद के लिए मतदान अगले सप्ताह में होने की संभावना है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल को इस बात की सलाह दी गई है कि यदि दोनों दल आपसी सहमति से मतदान कराने पर सहमत नहीं होते हैं, तो इसके लिए मार्शलों और अन्य सुरक्षा अधिकारियों का सहयोग लिया जा सकता है। उपराज्यपाल दिल्ली पुलिस से भी इस बात का अनुरोध कर सकते हैं कि वह मेयर पद का चुनाव कराने में नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें। इस पर अंतिम निर्णय उपराज्यपाल को लेना है।
दोनों दल करें लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान- सत्या शर्मा
नगर निगम के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त की गईं सत्या शर्मा ने अमर उजाला से कहा कि वे दोनों ही दलों से यह अपील करती हैं कि वे शांतिपूर्ण तरीका अपनाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत शपथ ग्रहण और मेयर पद के लिए चुनाव कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए उपराज्यपाल के निर्देशों का इंतजार है। उपराज्यपाल की तरफ से निर्देश जारी होने के बाद निर्वाचित-नॉमिनेटेड सदस्यों के शपथ ग्रहण प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।
विपक्ष को साथ लेकर नहीं चलते केजरीवाल- भाजपा
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण शंकर कपूर ने अमर उजाला से कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विपक्ष को साथ लेकर चलने में विश्वास नहीं रखते। दिल्ली विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी इसी तरह का व्यवहार करती है और अब नगर निगम में भी उनका वही बर्ताव देखा जा रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी से मेयर पद के चुनाव में किसी सहयोग की अपेक्षा नहीं है, लेकिन जैसे ही मेयर पद के लिए अगली तारीख घोषित की जाती है, भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के अनुसार शपथ और मतदान की प्रक्रिया में अपना सहयोग करेगी।
भाजपा नेता कपूर ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी मेयर पद के चुनाव से पीछे भाग रही है क्योंकि उसे यह अहसास हो चुका है कि उनके पार्षद उनके साथ नहीं हैं। मेयर पद के चुनाव में हार टालने के लिए आम आदमी पार्टी ने यह सुनियोजित हंगामा किया। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली के लोगों का नुकसान हो रहा है, लिहाजा मेयर पद का चुनाव जल्द से जल्द संपन्न कराया जाना चाहिए।
दोनों दलों ने किया था शक्ति प्रदर्शन
मेयर पद के चुनाव के लिए नई तिथि घोषित होने से पूर्व भाजपा और आम आदमी पार्टी, दोनों प्रमुख दलों ने शनिवार और सोमवार को सड़कों पर जमकर प्रदर्शन किया था। भाजपा ने मुख्यमंत्री निवास पर घेराव कर अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय पर शक्ति प्रदर्शन कर उस पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। दोनों दलों के रुख में कोई परिवर्तन न आने से अभी भी टकराव बना हुआ है। ऐसे में मेयर पद के लिए चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है।
[ad_2]
Source link