MCD Mayor Polls: 24 जनवरी को होगा मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, एलजी ने शहरी विकास विभाग के सुझाव पर मुहर लगाई

[ad_1]

सदन में चल रही नारेबाजी (फाइल फोटो)

सदन में चल रही नारेबाजी (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 24 जनवरी को होगा। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एमसीडी को इसकी मंजूरी दे दी है। एमसीडी ने 30 जनवरी को सदन की बैठक कराने के लिए एलजी से मंजूरी मांगी थी, जबकि दिल्ली शहरी विकास विभाग ने 24 जनवरी को सदन की बैठक कराने का सुझाव दिया था। एलजी ने दिल्ली शहरी विकास विभाग के सुझाव पर मुहर लगाई है। इससे पहले छह जनवरी को हुई एमसीडी की बैठक में हंगामे के चलते मेयर का चुनाव नहीं हो पाया था। इसके बाद से लगातार मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर संशय बना हुआ था।

दिल्ली सरकार ने 12 जनवरी को एलजी के पास मेयर चुनाव कराने के लिए चार तारीखों 18, 20, 21 और 24 जनवरी का प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने एलजी से कहा था कि पिछले आठ महीने से एमसीडी में बिना मेयर के काम हो रहा है। मेयर के चुनाव में लगातार हो रही देरी सही नहीं है। दिल्ली सरकार के इस सुझाव पर एलजी की सहमति बन गई।

एमसीडी सचिव भगवान सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर उन्हें एलजी ऑफिस से सदन की बैठक कराने के लिए नई तारीख की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एमसीडी निगम सदस्यों का शपथ और मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।  सिविक सेंटर के ए ब्लॉक में चौथी मंजिल पर अरुणा आसफ अली सभागार में 24 को सदन की बैठक होगी।

सभी सदस्यों को नए सिरे से दिलाई जाएगी शपथ

छह जनवरी को सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने एलजी द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों को पहले शपथ ग्रहण के लिए बुलाया। चार मनोनीत पार्षद सुनीत चौहान, लक्ष्मण आर्य, मुकेश मान और विनोद शेहरावत शपथ लेने के लिए जैसे ही मंच पर पहुंचे, तो इसका चुनाव जीतकर आए आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जबरदस्त तरीके से विरोध करना शुरू कर दिया। मनोनीत किए गए इन पार्षदों ने पीठासीन अधिकारी की तरफ से दिलाई गई शपथ तो दोहराई, लेकिन वह रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं कर पाए। इतने में विरोध करते हुए आप के पार्षद सीधा पीठासीन अधिकारी की कुर्सी तक पहुंच गए, उनका माइक उखाड़ दिया। आप के पार्षदों के खिलाफ भाजपा के पार्षद भी हंगामे में शामिल हो गए। मेयर चुनाव से जुड़े निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चारों मनोनीत पार्षदों की शपथ अधूरी रहने के कारण स्थगित कर दी गई है। अब ये सभी मनोनीत पार्षद भी चुनाव जीतकर आए पार्षदों की तरह नए सिरे से शपथ ग्रहण करेंगे।

मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव कराने का दारोमदार पीठासीन अधिकारी पर

एमसीडी को उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से सदन की बैठक कराने के लिए 24 जनवरी की तारीख मिल गई है। अब शांतिपूर्ण तरीके से मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने का सारा दारोमदार पीठासीन अधिकारी के कंधों पर है। इस समय सबकी निगाहें अब पीठासीन अधिकारी पर ही टिकी हुई हैं कि सत्या शर्मा या फिर कोई और पीठासीन अधिकारी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे। एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह फैसला एलजी को ही करना है।

एलजी वीके सक्सेना की तरफ से पीठासीन अधिकारी को किया गया नियुक्त

सत्या शर्मा को छह जनवरी की तिथि के लिए सदन की बैठक का संचालन करने और मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव कराने के लिए एलजी वीके सक्सेना की तरफ से मनोनीत किया गया था। उस दिन उन्होंने पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी निभाने के लिए सांविधानिक रूप से शपथ ग्रहण की थी। संसदीय परिपाटी के मुताबिक सत्या शर्मा की मेयर चुनाव कराने की जिम्मेदारी अब तक पूरी नहीं हुई है, इसलिए प्रबल संभावना यही है कि 24 जनवरी को होने जा रही सदन की बैठक में वही पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगी लेकिन निगम के अधिकारियों ने साफ किया है कि यह फैसला पूरी तरह से एलजी को ही करना है कि अगली सदन की बैठक में पीठासीन अधिकारी बदला जाएगा या सत्या शर्मा ही यह जिम्मेदारी निभाएंगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *