Meerut Crime Report: घर में सोने का घड़ा बताकर साढ़े आठ लाख ठगे, शोरूम संचालक से 1.77 लाख की लूट

[ad_1]

Meerut Crime Report: 8.5 lakhs cheated by pretending to have a pot of gold in the house

मेरठ क्राइम न्यूज
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


खतौली में पीर पर प्रसाद चढ़ाने गए मां बेटा को वहां मौजूद दो ठगों ने अपने झांसे में ले लिया और बच्चे के हाथों में बहुत माल होने का दावा करते हुए घर आने की बात कही। महिला दोनों ठगों को अपने साथ घर ले आई। जमीन से बर्तन निकाल कर दिखाते हुए साढ़े आठ लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव चिदौड़ा निवासी कविता अपने बेटे के साथ कुछ दिन पहले खतौली क्षेत्र में स्थित एक पीर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए गई थी। आरोप है कि पीर पर पहले से मौजूद दो सूफी संत मौजूद थे। प्रसाद चढ़ा कर जैसे ही मां बेटा घर के लिए चलने लगे, तो दोनों सूफी संतों ने बच्चे के हाथ को पकड़ लिया। इसके बाद कहा कि इसके हाथों में तो साफ दिख रहा है कि करोड़ों का माल तुम्हारे घर के अंदर घड़े में दबा हुआ है। मां बेटा दोनों ठगों के झांसे में आ गए। उन्हें घर ले आए। रात्रि में ठगों तंत्र मंत्र विद्या आरंभ की और जमीन के भीतर से दो बर्तन निकाल कर दिखाए। जिससे पूरे परिवार को माल दबा होने का यकीन हो गया।

इस दौरान छह लाख रुपए दोनों ठगों ने उक्त महिला से ठग लिए। महिला ने बताया कि वह ठग उसके पिता के पास में भी पहुंचे और ढाई लाख रुपए वहां से भी ठग लाए। महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों ठग खतौली निवासी हैं। पीड़ित महिला ने अपने भाई के साथ शाम के समय कोतवाली पहुंचकर पूरा मामला बताया और तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *