[ad_1]

खाने में निकला कंकड़, टूटा युवती का दांत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेरठ में मंगलवार को एक युवती के साथ दर्दनाक घटना हुई। छावनी क्षेत्र में स्थित रेस्टॉरेंट में खाना खाने पहुंची एक युवती के खाने में कंकड़ निकलने के कारण उसका दांत टूट गया। युवती ने उपचार के बाद पुलिस में होटल मालिक की शिकायत करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के सीसीएसयू में माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा रिद्धि मंगलवार दोपहर शहर के छावनी स्थित एक रेस्टॉरेंट में लंच के लिए गई थी। यहां उसने मशरूम कबाब ऑर्डर किया।
यह भी पढ़ें: Meerut: 2024 पेरिस ओलंपिक को लेकर खुशखबरी, मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने किया क्वालीफाई
वह खाने का लुत्फ ले ही रही थी कि अचानक खाने में पत्थर आ गया। खाने में पत्थर आने से युवती की दाढ़ व दांत का कुछ हिस्सा टूट गया और मुंह से खून बहने लगा। युवती ने होटल मालिक से शिकायत की तो होटल मालिक ने बिना बिल बनाए युवती को होटल से भेज दिया।
युवती होटल से निकलकर तुरंत अस्पताल पहुंची और उपचार कराया। युवती के अनुसार होटल संचालक ने शिकायत करने पर खानापूर्ति करते हुए उसे होटल से चलता कर दिया। वहीं युवती ने उपचार के बाद पुलिस में तहरीर देने की बात कही है।
[ad_2]
Source link