Meerut News Live: पश्चिमी यूपी का पल-पल का अपडेट, मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या, मचा कोहराम

[ad_1]

04:00 PM, 28-Apr-2023

मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या, मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव टिटोडा में मामूली कहासुनी को लेकर अनुसूचित जाति के युवक निक्की को छुरी मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने आरोपी निशांत को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

02:20 PM, 28-Apr-2023

ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आशियाना कॉलोनी वार्ड- 82 में पार्टी प्रत्याशी महापौर अनस के साथ एक चुनावी बैठक में कहा मुसलमान भाजपा से नहीं डरता है। इसलिए मुसलमान को अपना मुस्तकबिल खुद चुनना है।

11:24 AM, 28-Apr-2023

मेरठ में जहां बृहस्पतिवार शाम को आंधी के बाद तेज बारिश हुई तो वहीं शुक्रवार को भी आसमान में हल्के-हल्के बादल छाए हुए हैं। बृहस्पतिवार शाम को तेज आंधी में कई जगह पेड़ भी टूट गए थे। वहीं, बिजली के खंभे उखड़ने से शहर से लेकर देहात तक बिजली गुल हो गई थी।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि निकटवर्ती पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से मध्य क्षोभ मंडलीय नमी फ़ीड और बंगाल की खाड़ी से निचले क्षोभ मंडलीय नमी फ़ीड के कारण 30 अप्रैल से मध्यम वर्षा शुरू होने की प्रबल संभावना है और यह पांच मई तक रुक-रुक कर जारी रह सकती है।

11:17 AM, 28-Apr-2023

मंदिर के पुजारी को पुलिस के सामने पीटा

शामली जनपद में चौसाना क्षेत्र के गांव ऊदपुर गांव में निराश्रित गोवंश को आसरा देने वाले मंदिर के पुजारी को ग्रामीणों ने पुलिस के सामने ही बुरी तरह पीटा। ग्रामीण मंदिर परिसर में बंधे गोवंश जबरन खोल कर ले गए थे। जिसकी शिकायत पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची थी। 

11:06 AM, 28-Apr-2023

Meerut News Live: पश्चिमी यूपी का पल-पल का अपडेट, मुजफ्फरनगर में युवक की हत्या, मचा कोहराम

मेरठ जनपद में किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर में कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे अयाज खान के आवास में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से लाखों की कीमत का माल जलकर खाक हो गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *