Meerut News Live: पश्चिमी यूपी में ठंड का कहर जारी, कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी, पढ़ें ताजा खबरें

[ad_1]

11:54 AM, 30-Dec-2022

मेरठ पहुंचा यूट्यूबर का शव, मचा कोहराम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

यूट्यूबर सुनील सैनी का शव घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़ित परिवार को संभाला।

एक सप्ताह पहले ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूबा था सुनी सैनील

मीनाक्षीपुरम ई-63 मेरठ निवासी यूट्यूबर सुनील सैनी (26) एक सप्ताह पहले ऋषिकेश में गंगा में नहाते समय डूब गया था। वहीं गुरुवार को सुनील सैनी का शव पशुलोक बैराज से मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद किया। ऋषिकेश पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

10:57 AM, 30-Dec-2022

खतौली में सड़क पर उतरे जैन समाज के लोग

केंद्र सरकार की ओर से सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाने पर जैन समाज में रोष व्याप्त है। विश्व जैन संगठन के आह्वान पर खतौली के सकल जैन समाज ने फैसले के विरोध में जुलूस निकाला। जुलूस बड़ा बाजार स्थित सराफान जैन मंदिर से निकाला गया।

वहीं समाज के लोगों ने कहा कि सरकार का फैसला गलत है। पर्यटन स्थल बनाए जाने से धर्मस्थल पर गलत तरीके से आवाजाही होगी। लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। जुलूस के दौरान जैन समाज ने कहा कि सरकार का यह फैसला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

10:46 AM, 30-Dec-2022

Meerut News Live: पश्चिमी यूपी में ठंड का कहर जारी, कुछ स्थानों पर हुई बूंदाबांदी, पढ़ें ताजा खबरें

पश्चिमी यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को भी बंद किया गया है। वहीं शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। माना जा रहा है कि हल्की बारिश भी हो सकती है।

बताया गया कि पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। उधर, मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि शीतलहर से अभी और ज्यादा ठिठुरन बढ़ेगी। यहां पढ़िए पश्चिमी यूपी का पल-पल का अपडेट-



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *