Meerut News Live: पीएम मोदी 10 मई को आएंगे मेरठ, तैयारियां शुरू, बिजनौर में गुलदार ने युवक को मारा

[ad_1]

11:22 AM, 26-Apr-2023

बिजनौर में गुलदार ने युवक को मार डाला

बिजनौर के नगीना क्षेत्र में गुलदार के हमले में बुधवार की सुबह एक 25 वर्षीय युवक की जान चली गई। ग्राम सैदपुरी महीचंद में सुबह खेत पर घूमने के लिए निकले युवक पर जानलेवा हमला कर गुलदार ने उसे अपना निवाला बना लिया। नगीना क्षेत्र में 2 माह के भीतर गुलदार के हमले में मौत की यह तीसरी घटना है।

यहां पढ़ें पूरी खबर: Bijnor News: गुलदार के हमले में युवक की मौत, एक सप्ताह में ले चुका है चार लोगों की जान

11:20 AM, 26-Apr-2023

27-28 अप्रैल को हो सकती है बारिश

मौसम का असर मिला जुला रहेगा। दिन के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 27-28 अप्रैल को भी हल्की बारिश की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी तापमान में उतार चढ़ाव रहेगा। तापमान फिलहाल 35 डिग्री से नीचे रहेगा और फिर से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27-28 अप्रैल को वेस्ट यूपी में कहीं कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। 

11:19 AM, 26-Apr-2023

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे गौतम पाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें प्रसारण के उपलक्ष्य में बुधवार से एक सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें मेरठ के दिव्यांग समाजसेवी गौतम पाल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम 26 से 30 अप्रैल तक होगा।

इसके तहत सभी राज्यों के राजभवन में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। गेसूपुर गाांव निवासी गौतम पाल के दिव्यांगों के सुझावों को पीएम मोदी ने मन की बात के प्रथम संस्करण साल 2014 में भी साझा किया था। गौतम शॉटपुट, जैवलिन और डिस्कस थ्रो के पैरा खिलाड़ी भी रहे हैं।  

11:19 AM, 26-Apr-2023

कोरोना से एक की मौत, मेडिकल के जेआर समेत 12 नए मरीज मिले

मेरठ जिले में मंगलवार को 828 लोगों की जांच की गई, जिनमें मेडिकल के एक जूनियर डॉक्टर समेत कोरोना के 12 मरीज मिले, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. तरुण पाल ने बताया कि मृतक 55 वर्षीय परतापुर के रहने वाले थे। उनका ऑक्सीजन स्तर काफी कम था। उन्हें रविवार को गंभीर हालत में निजी अस्पताल से यहां भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

इनके अलावा 47 मरीज ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 115 रह गई है। इनमें से चार अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 111 होम आइसोलेशन में हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि नए मरीजों में आठ पुरुष हैं और चार महिलाएं। ये जयभीमनगर, सरधना, नंगला बट्टू, भावनपुर, पल्हेड़ा, रजबन और संजयनगर के रहने वाले हैं। 

10:46 AM, 26-Apr-2023

Meerut News Live: पीएम मोदी 10 मई को आएंगे मेरठ, तैयारियां शुरू, बिजनौर में गुलदार ने युवक को मारा

मेरठ छावनी क्षेत्र में 10 मई क्रांति दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है। इससे पूर्व 16 करोड़ रुपये से सड़क मरम्मत, फुटपॉथ, रिफलेक्टर, स्ट्रीट लाइट आदि के कार्य होंगे। छावनी की सड़कों पर आवारा पशुओं को घूमने से भी रोकने के लिए कैटल पाउंड का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही भैसाली ग्राउंड की दीवार के साथ साथ 40 दुकानों का निर्माण किया जाएगा। यह निर्णय छावनी परिषद में बोर्ड बैठक में लिया गया। 

यहां पढ़ें पूरी खबर: Meerut News: क्रांति दिवस पर पीएम मोदी आ सकते हैं मेरठ, छावनी की सूरत बदलने में जुटा बोर्ड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *