[ad_1]
09:43 AM, 21-Feb-2023
Meerut News Live: बिजनौर में पिंजरे में फंसा गुलदार, किशोरी की मौत के बाद ग्रामीण भयभीत
नगीना इलाके के किरतपुर गांव में गुलदार की तलाश के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया लेकिन गुलदार तमाम प्रयास के बाद भी पकड़ में नहीं आया है। काफी प्रयासों के बाद मंगलवार देर रात को गुलदार पिंजरे में फंस गया। इससे पहले खेतों में दो जगहों पर पिंजरे लगाए हुए हैं और ट्रैप कैमरों से भी गुलदार को ढूंढा जा रहा था। दरअसल गुलदार के हमले में किशोरी की मौत के बाद से लोग दहशत में हैं।
सोमवार को वन विभाग के एसडीओ नजीबाबाद और बिजनौर, वन दरोगा रूचित चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार, संजय राणा की टीम ने ग्राम किरतपुर के जंगल में कांबिंग कर ड्रोन उड़ाए। साथ ही कई स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए।
उधर संभावित स्थानों पर पिंजरों की संख्या में भी इजाफा किया गया। फिर भी गुलदार का कहीं कोई पता नहीं लग सका। मंगलवार को आखिरकार गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया
[ad_2]
Source link