[ad_1]
04:48 PM, 14-Jan-2023
अवैध कब्जाधारियों द्वारा उगाई फसल पर चलवाया ट्रैक्टर

फसल पर चला बुलडोजर
– फोटो : अमर उजाला
शनिवार को तहसील नजीबाबाद के नायब तहसीलदार राज चौधरी कानूनगो और लेखपाल को साथ लेकर किरतपुर क्षेत्र के गांव बुडगरी में पहुंचे जहां पर किसान हेमेंद्र ने खलियान की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। उस पर सरसों व गन्ना बो रखा था। राजस्व विभाग की टीम ने खलियान की भुमि पर खड़े गन्ने व सरसों को जोत डाला और 25 बीघा जमीन को खाली कराकर कब्जा मुक्त कर दिया। नायब तहसीलदार राज चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में कबजा मुक्त अभियान के अंतर्गत बुडगरी में खलियान की 25 बीघा जमीन को कब्जाधारी हेमेंद्र से मुक्त करा दिया गया है। अरुण को सत्यपाल लेखपाल आनंदपाल आदि रहे।
03:18 PM, 14-Jan-2023
मुजफ्फरनगर में भाकियू नेताओं ने चकबंदी अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

थाने पहुंचे किसान नेता
– फोटो : अमर उजाला
भाकियू के मंडल अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता खतौली थाने में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सीओ से मिले। उन्होंने कहा कि पिछले 35 वर्षों से गांव पुरबालियान में चकबंदी की जा रही है चकबंदी के अधिकारी किसानों का शोषण करने में लगे हैं।
उन्होंने किसानों पर कोई चीज नहीं छोड़ी। उन्होंने इसमें कार्रवाई किए जाने की मांग की। सीओ डॉ. रवि शंकर ने भाकियू नेताओं से कहा कि कल मंसूरपुर थाने में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ चकबंदी के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। वहीं पर किसानों की समस्या सुनी जाएगी और उसका निस्तारण करने का भी प्रयास किया जाएगा।
03:01 PM, 14-Jan-2023
जिसकी सूचना पीड़ित व्यापारी ने थाना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की।
पढ़ें पूरी खबर: Meerut: फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बन व्यापारी से लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस
01:41 PM, 14-Jan-2023
चमरावल विद्युत उपकेंद्र पर किसानों ने विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

धरना देते कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
शनिवार सुबह चमरावल गांव के बागपत-सुराना मार्ग पर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व ग्रामीण पहुंचे और विभाग पर भ्रष्टाचार व फर्जी तरीके से बिल बनाकर अवैध उगाही करने का आरोप लगते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान संगठन के जिला मंत्री शशांक त्यागी ने बताया कि चमरावल विद्युत उपकेंद्र पर गांव के जर्जर खंबे का तार बदलवाने के बदले विभागीय कर्मचारियों ने पांच हजार रूपयो की मांग की है। आरोप है कि मामले की शिकायत विभागीय जेई व अधिकारियो से करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि शिकायत से नाराज कर्मचारियों ने किसान शशांक त्यागी का बिजली कनेक्शन भी काट दिया और घर पर छापा मारकर फर्जी तरीके से बिजली चोरी करने के मामले के फसाने का प्रयास किया गया। किसानों ने नोडल अधिकारी व जेई पर मिलीभगत कर संविदा पर रखे गए लाइन मैन और मीटर का बिल निकालने वाले कर्मचारीयो द्वारा अवेध वसूली कराने का आरोप लगाया है। किसानों ने मांग की है कि विद्युत उपकेंद्र पर जेई व नोडल अधिकारी को उपकेंद्र से हटाकर अवेध उगाही रोकी जाए।
12:28 PM, 14-Jan-2023
सहारनपुर में गश्त कर रही पुलिस पीआरवी पलटी, तीन पुलिसकर्मी घायल

हादसे का शिकार हुई पीआरवी
– फोटो : अमर उजाला
सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात्रि करीब दो बजे मेडिकल पुलिस चौकी की गाड़ी नेशनल हाईवे के समीप गश्त कर रही थी अचानक रॉन्ग साइड से एक बाइक सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में जैसे ही पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए खड्ड में जा गिरी। गनीमत रही कि सड़क किनारे खड्ड अधिक गहरा नहीं था। हालांकि दुर्घटना में गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मी विक्रांत, अरुण तथा अंकित को चोटे आईं। घायल पुलिसकर्मियों द्वारा वायरलेस से दी गई सूचना के बाद तत्काल वे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों कों राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया। जहां से पुलिसकर्मी विक्रांत का सीटी स्कैन कराने के लिए सहारनपुर के एक निजी चिकित्सा संस्थान में ले जाया जा रहा है। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि जिसे बचाने के चक्कर में हादसा हुआ उस व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।
12:01 PM, 14-Jan-2023

सीसीटीवी में कैद हुआ कैमरा
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार में कीर्ति पैलेस कॉलोनी के पुल के पास तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की फुटेज आई है। वहीं क्षेत्र में तेंदुए के होने से लोगों में दहशत का माहौल है। तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की रेस्कयू टीम मौके पर पहुंच रही है।
11:45 AM, 14-Jan-2023

बजरंग बली की मूर्ति
– फोटो : अमर उजाला
मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी यूनिवर्सिटी गंगनागर में 32 फीट ऊंची बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना की गई। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेई पहुंचे।
11:28 AM, 14-Jan-2023
रणजी के रण में दम दिखाएंगी क्रिकेट की टीमें
रणजी का रण भामाशाह पार्क में खेला जाएगा। यूपी व ओडिशा की टीमें आज मेरठ पहुंच जाएंगी। रविवार को इन दोनों टीमों के खिलाड़ी पसीना बहाएंगे। 17 जनवरी से दोनों टीमों के बीच रणजी मुकाबला होना है। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। वहीं क्रिकेट प्रेमियों में रणजी मुकाबलों को लेकर उत्साह है।
11:06 AM, 14-Jan-2023
समाज सेविका ने मांगी इच्छा मृत्यु
मेरठ के नौचंदी थाने के एक दरोगा और नगर निगम के ठेकेदार पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एक महिला ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपनी फोटो पर माला चढ़ाकर अधिकारियों से इच्छा मृत्यु मांगी। पुलिस के मुताबिक, परतापुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया। आरोप लगाया कि नगर निगम के कूड़ा निस्तारण ठेकेदार की मुखालफत करने पर पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। इस दौरान ठेकेदार और थाने के एक दरोगा ने उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में उसे जेल भेज दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसकी बेटी को धमकाकर हजारों रुपये वसूले। इसके बाद से लगातार पुलिस उसे अपराधी घोषित कर रही है। महिला ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एफआईआर दर्ज न होने पर राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की।
11:01 AM, 14-Jan-2023
एक दिन की राहत के बाद फिर बिगड़ा मौसम

मौसम
– फोटो : अमर उजाला
20 दिनों से पश्चिमी यूपी के लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे। नए साल में शुक्रवार को पहली बार शहरवासियों ने खिली धूप का आनंद लिया। तापमान भी बढ़कर 21 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि एक दिन राहत देने के बाद मौसम फिर से बिगड़ गया। शनिवार को सुबह से ही ठंड बढ़ गई। शीत लहर के बीच तापमान में गिरावट आ गई है।
पढ़ें पूरी खबर: Weather Meerut: थोड़ी राहत के बाद फिर बिगड़ा मौसम, शीतलहर के साथ गिरा तापमान, अभी बना रहेगा ठंड का असर
09:27 AM, 14-Jan-2023
Meerut News Live: मकर संक्रांति का ये है शुभ मुहुर्त, मेरठ में फिर दिखा तेंदुआ, समाज सेविका ने इच्छा मृत्यु
मकर संक्रांति 2023 शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य 14 जनवरी 2023 की रात 8 बजकर 21 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। उदया तिथि 15 जनवरी को प्राप्त हो रही है। ऐसे में मकर संक्रांति नए साल में 15 जनवरी 2023 को मनाई जाएगी।
मकर संक्रांति पर जप, तप, दान, स्नान का विशेष महत्व
ज्योतिषाचार्य विनोद त्यागी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान का विशेष महत्व है। सूर्य का उत्तरायण शुभ माना गया है। क्योंकि इस दिन से पूरे मलमास से रुके हुए विवाह, गृह प्रवेश, यज्ञोपवित संस्कार जैसे मांगलिक व शुभ कार्य पुन: शुरू हो जाते है। इस दिन माघ कृष्ण अष्टमी चित्रा नक्षत्र, सुकर्मा, घृति योग साथ ही पद्म योग रहेगा। इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस के सचिव आचार्य कौशल वत्स ने बताया कि मकर संक्रांति पर मकर राशि में सूर्य, शुक्र और शनि की युति बन रही है। त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। तुला राशि में चंद्रमा रहेंगे। बेहद शुभ माना जाता है। रविवार के दिन मकर संक्रांति का पड़ना बहुत शुभ माना जाता है। मकर संक्रांति पर्व सूर्य से जुड़ा हुआ है और रविवार का दिन सूर्यदेव का समर्पित है।
फिर सहालग होगा शुरू, गूंजेंगी शहनाई
मकर संक्रांति से एक बार फिर सहालग शुरू होगा और शहनाई गूंजेंगी। इसके लिए बाजार में रौनक दिखाई देने लगी है। लोग बाजार में शादियों के लिए खरीदारी कर रहे हैं। कपड़े, ज्वैलरी समेत अन्य दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है। इसके अलावा बैंक्वेट हॉल, बैंड, घोड़ी, बग्गी और हलवाई आदि को भी बुक कर लिया गया है। ऐसे में व्यापारियों को भी उम्मीद है कि शादी का सीजन उनके लिए मुनाफे वाला साबित होगा।
[ad_2]
Source link