Meerut News Live: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, छज्जे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत

[ad_1]

06:53 PM, 06-Jan-2023

निर्माणाधीन छज्जे के नीचे दबकर घायल हुए व्यक्ति की मौत

बिजनौर में शेरकोट के मोहल्ला शेखान निवासी शहजाद (42) बृहस्पतिवार रात निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से घायल हो गया था। घायल शहजाद को उपचार के लिए धामपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती किया गया था। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बताया गया कि जब मुरादाबाद जा रहे थे तो शहजाद की रास्ते में मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।

06:50 PM, 06-Jan-2023

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

बिजनौर जनपद के धामपुर में नहटौर रेलवे फाटक के निकट मालगाड़ी की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

जीआरपी चौकी प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जब दिन में मालगाड़ी गंतव्य की ओर जा रही थी तो इस दौरान रेल की पटरी के सापेक्ष चल रहा युवक चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की शनाख्त नूरपुर थाने के गांव बलदाना शफीपुर निवासी हिमांशु पुत्र यशपाल सिंह के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचानामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

05:07 PM, 06-Jan-2023

बिजनौर में अस्थाई गौशाला का शुभारंभ

बिजनौर में अफजलगढ़ विकास खंड की शेरगढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत गांव मजरा बहादरपुर के समीप से 25 लाख की लागत से निर्मित अस्थाई गौशाला का शुभारंभ किया गया। 

वहीं शुक्रवार को डीएम उमेश मिश्रा ने हवन पूजन व फीता काटकर गौशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना गोसंरक्षण नहीं हो सकता। उपस्थित किसानों से गौशाला से जुड़ने और भूसा दान देने का अवाहन किया। 

इसके अलावा गौशाला निर्माण से गांव के ग्रामीणों को बेसहारा मवेशियों की समस्या से राहत मिलने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि यहां 200 गोवंश को संरक्षित किया जाना प्रस्तावित है। पशुओं के लिए पेयजल और चारे की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। 

वहीं ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने ग्रामीणों से पहली रोटी गाय को दान देने का आवाहन किया। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने कहा कि खंड विकास अधिकारी की देख-रेख में ग्राम पंचायत की ओर से गौशाला का संचालन किया जायेगा। 

05:03 PM, 06-Jan-2023

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को तीन साल की सजा, जुर्माना भी लगाया

बागपत में बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले को न्यायाधीश ने तीन साल के कारावास की सजा सुनाई और दस हजार पांच सौ रुपये अर्थदंड लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर एक महीने के कारावास की सजा बढ़ाने के आदेश दिए गए।

विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार व नरेश वेदवान ने बताया कि बालैनी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने छह मई 2016 में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने गांव के ही दीपक पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसमें अभियोजन पक्ष की तरफ से 12 गवाह पेश किए गए। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो शैलजा राठी ने सुनवाई पूरी होने के बाद नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले दीपक को तीन साल की सजा सुनाई।

वादी पक्ष को दी जाएगी जुर्माने की आधी धनराशि

विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र पंवार व नरेश वेदवान ने बताया कि न्यायाधीश ने दस हजार पांच सौ रुपये जुर्माना लगाया है। जिसमें जुर्माने की आधी धनराशि वादी पक्ष को प्रतिकर के रूप में दी जाएगी।

04:58 PM, 06-Jan-2023

तय होना चाहिए फार्म मशीनरी बैंक की जुताई का किराया : मलिक

मुजफ्फरनगर में भाकियू अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी से मुलाकात कर कृषि क्षेत्र में किसानों के हित के लिए कुछ कदम उठाने हेतु सुझाव दिए। खाद के बोरों पर बार कोड बनाने के साथ-साथ फार्म मशीनरी बैंक की जुताई का किराया तय कर एक हफ्ते में आदेश जारी करने का भी भरोसा दिया। किसानों को मंडी में पैक हाउस लगाने का भी भरोसा दिया।

भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि प्रदेश से फल, सब्जियों और व्यवसायिक फसलों के निर्यात एवं प्रोत्साहन हेतु वृहद नीति तैयार किए जाने की मांग की गई। सब्जी के किसानों को सुरक्षित करने के लिए भाव स्थिरता कोष बनाया जाए। आलू, टमाटर, गोभी समेत अन्य सब्जियों का न्यूनतम मूल्य तय किया जाए। कोल्ड स्टोरेज यूनिट एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित की जाएं, कृषि विपणन तंत्र को मजबूत किया जाए।  

उन्होंने कहा कि लघु, सीमांत और किराए पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को आसान और सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाए, गौतमबुद्धनगर में बंद पड़ी फूल मंडी को चालू कराकर किसानों के बोर्ड से उसका संचालन कराए जाने की मांग रखी गई। किसानों की लागत कम करने के लिए जैविक खेती के प्रशिक्षण न्याय पंचायत स्तर पर अभियान के तौर पर आयोजित कराए जाए, बाजार में नकली खाद रोकने के लिए बैग पर बार कोड बनाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में हरिनाम सिंह वर्मा और दिगंबर सिंह शामिल रहे।

04:40 PM, 06-Jan-2023

बकाया मुआवजा न मिलने पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी

सहारनपुर के बड़गांव में भारतीय किसान यूनियन की बैठक में दिल्ली देहरादून को जोड़ने वाले निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस-वे ऑथोरिटी द्वारा किसानों को बकाया मुआवजा न देने पर रोष जताया। बैठक में यूनियन के रामपुर तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा ने एक सप्ताह में किसानों को मुआवजा न देने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को गांव अंबेहटाचांद में निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस वे पर गांव अंबेहटाचांद, भगवानपुर,टपरी व कुतबा माजरा के किसानों की बैठक में मुआवजा न मिलने पर रोष जताया गया। किसानों का कहना था कि एक्सप्रेसवे ऑथोरिटी द्वारा कुछ किसानों को उनकी जमीन का पूरा मुआवजा नहीं दिया गया। बाद में भाकियू रामपुर तहसील अध्यक्ष कान सिंह राणा ने प्रशासन व ऑथोरिटी को एक सप्ताह में किसानों का बकाया मुआवजा न देने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

04:15 PM, 06-Jan-2023

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए चिकित्सा अधीक्षक

सहानपुर जनपद के बेहट में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नितिन कंदवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) से रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। मेरठ से आई एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम उन्हें बेहट कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है। 

सलेमपुर गदा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात सीएचओ संगीता देवी को कार्य के आधार पर छह महीने का पीडीआई नवंबर माह मिला था, जिसकी एवज में बेहट सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नितिन कंदवाल कमीशन की मांग कर रहे थे। परेशान होकर एक सप्ताह पूर्व संगीता देवी ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। 

03:56 PM, 06-Jan-2023

सांसद साक्षी महाराज बोले- राहुल की टी-शर्ट देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाए

 

उन्नाव के सांसद आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. हरि सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज शुक्रवार को मेरठ पहुंचे। यहां वेस्ट एंड रोड स्थित जैन मंडप में अखिल भारतीय पंच निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर व आयोजक द्वारा आयोजित संत समागम में भी साक्षी जी महाराज पहुंचे।

वहीं साक्षी जी महाराज ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को टी-शर्ट में देखकर तो गिरगिट भी शरमा जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल कभी माला पहन लेते हैं, कभी जनेऊ बांध लेते हैं, कभी तुर्की टोपी पहन लेते हैं और कभी तिलक लगा लेते हैं। कहा कि यह यात्रा हास्यास्पद है।

02:18 PM, 06-Jan-2023

SSP ने मेडिकल थाना प्रभारी को किया लाइन हाजिर

मेरठ में एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने शुक्रवार को मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड को लाइन हाजिर कर दिया है। बुलंदशहर के एक मामले में बेड एंट्री मिली थी। 

बता दें कि तीन दिन पहले मेडिकल में महिलाओं पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगा था। इस मामले में एसपी सिटी को जांच सौंपी गई थी। एसएसपी ने एसपी सिटी पीयूष सिंह की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। फिलहाल थाने में नई तैनाती नहीं की गई।

01:32 PM, 06-Jan-2023

भाकियू चढूनी का छठवें दिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी

बिजनौर जनपद के हल्दौर में बिलाई चीनी मिल पर किसानों के गन्ने का बकाया समस्त भुगतान को लेकर भाकियू चढूनी का छठवें दिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी है। उधर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का पांचवें दिन क्रमिक अनशन शुरू हो गया है। 

दोनों संगठनों को किसान संगठनों व अन्य संगठनों से समर्थन मिलने से एकजुटता दिखाई दे रही है। जिससे किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है। संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन के चलते चीनी मिल के केन यार्ड के कांटों व क्षेत्र में संचालित अधिकांश गन्ना सेंटरों पर गन्ना नहीं मिलने से बृहस्पतिवार देर रात मिल बंद करानी पड़ी।

बिलाई चीनी मिल के मुख्य द्वार पर भाकियू चढूनी कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों के बकाया समस्त गन्ना भुगतान को लेकर बेमियादी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों से बिलाई चीनी मिल के केन यार्ड व संचालित क्रय केंद्रों पर गन्ना न देने का आह्वान किया गया है। 

किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान केन यार्ड, गन्ना सेंटर व क्षेत्र के सेंटरों पर गन्ना न दिए जाने से मिल प्रशासनिक अधिकारियों को मिल बंद करनी पड़ी। 

वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बिलाई चीनी मिल के मेन गेट पर पांचवें दिन क्रमिक अनशन शुरू किया गया। गन्ना महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने किसानों द्वारा गन्ना दिए जाने के कारण मिल बंद होने के संबंध में मामले की पुष्टि की है।

01:24 PM, 06-Jan-2023

बिजनौर में दर्दनाक हादसा, बुग्गी चालक और भैंसे की मौके पर मौत

 

बिजनौर में नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर तेज रफ्तार कार और बुग्गी में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बुग्गी चालक और भैंसे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में बुग्गी सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर बृहस्पतिवार की रात गांव समीपुर अड्डे के निकट तेज रफ्तार थार कार और भैंसा बुग्गी में टक्कर हो गई। भीषण टक्कर में गांव समीपुर निवासी बुग्गी चालक बाबू (35) की घटनास्थल पर मौत ही हो गई। वहीं हादसे में भैंसे की भी मौत हो गई। दुर्घटना में बुग्गी पर सवार समीपुर निवासी चेतराम उर्फ लाला (38) घायल हो गया। 

उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चेतराम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

वहीं कार चालक रेलवे स्टेशन रोड निवासी इंद्रपाल सिंह उर्फ हनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने थार कार को भी कब्जे में लिया है। बताया गया कि बुग्गी चालक अपने साथी चेतराम के साथ किसान सहकारी चीनी मिल से अपने गांव समीपुर जा रहा था। तभी समीपुर अड्डे के निकट यह हादसा हो गया।

01:13 PM, 06-Jan-2023

सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के उदेश्य से अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा ने उप-निरीक्षकों व सिपाहियों को दंगा नियत्रंण उपकरणों के संबंध में शस्त्र प्रशिक्षण का अभ्यास कराया। शस्त्र संचालन, उनकी उपयोगिता, शस्त्र खोलने व बंद करने एवं साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

01:04 PM, 06-Jan-2023

सिद्धपीठ में मनाया जा रहा है मां शाकंभरी देवी का प्राकट्य पर्व

आदिशक्ति मां शाकंभरी देवी के प्राकट्य पर्व पर शुक्रवार को सिद्धपीठ में बड़ी संख्या में संत समाज व श्रद्धालु जमा हुए हैं। शंकराचार्य आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद जगत जननी मां शाकंभरी देवी को छप्पन भोग और 36 व्यंजन अर्पण किए जाएंगे। इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। 

वहीं उत्सव में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को ही जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज भी सिद्धपीठ पहुंच गए थे। उनके सानिध्य में ही माता को भोग और व्यंजन अर्पण किए जाएंगे। आश्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शतचंडी महायज्ञ में आहुति दे रहे हैं। 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज की अगुवाई में संत समाज व श्रद्धालु माता को भोग व व्यंजन अर्पण करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। 

12:35 PM, 06-Jan-2023

बांध क्षेत्र में दिखाई दिया काली गर्दन वाला राजबक पक्षी

बिजनौर में कालागढ़ के सेंडल बांध क्षेत्र में काली गर्दन वाला राजबक पक्षी दिखाई दिया है। वन अधिकारियों के अनुसार यह पक्षी जल पारिस्थितिकी का संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। 

बांध के निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता मनोज कुमार लिखवार ने बताया कि यह पक्षी बांध के स्पिलवे, शीश महल एवं सड़क पर नजर आया। कड़ाके की सर्दी के दौरान पहली बार ऐसा कोई पक्षी बांध क्षेत्र में नजर आया है। 

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरेंद्र पांडे ने बताया कि यह पक्षी पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बांध क्षेत्र में इसका दिखाई देना कार्बेट टाइगर रिजर्व के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

12:28 PM, 06-Jan-2023

गन्ने के खेत में मिला गुलदार का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

बिजनौर जनपद में नजीबाबाद के गांव सौफतपुर के जंगल में एक गुलदार का शव मिला है। गुलदार का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला है। बताया गया कि गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान हैं। ग्रामीणों को शव के पास से एक और गुलदार भागता दिखाई दिया।

नांगलसोती के गांव सौफतपुर के मौजा गोरिल्ला बी के जंगल में शुक्रवार को गुलदार का शव मिला। सौफतपुर निवासी मनोज राणा का ठेकेदार जितेंद्र शुक्रवार तड़के उनके खेत में गन्ने की कटाई करने पहुंचा। गन्ना काटते समय अचानक एक गुलदार गन्ने के खेत से भागता दिखाई दिया। जितेंद्र ने गन्ने के पास जाकर देखा तो एक गुलदार मृत अवस्था में पड़ा मिला। गुलदार की गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान हैं। 

इसके बाद जितेंद्र ने खेत स्वामी मनोज राणा को सूचना दी। सूचना पर मनोज राणा समेत अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामाजिक वानिकी विभाग के अधिकारियों को दी है। खेतों में गुलदार होने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *