Meerut News Live: मोहिउद्दीनपुर में बनेगा आरओबी, 138 परियोजनाओं मंत्री जितिन प्रसाद ने किया शिलान्यास

[ad_1]

10:54 AM, 26-Mar-2023

पीएल शर्मा जिला अस्पताल में शुरू हुई आभा एप की सुविधा, कतार में लगने की जरूरत नहीं

मेरठ के पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय में आभा एप से ओपीडी के पर्चे बनने शुरू हो गए हैं। इसके लिए मरीजों के पास आधार कार्ड या फिर मोबाइल नंबर होना जरूरी है, जो आधार कार्ड से अपडेट हो। इससे मरीजों को पर्चे के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं है। शनिवार को इस एप से 53 लोगों ने पर्चा बनवाया। हालांकि अभी अधिकांश मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं, जिनका आधार कार्ड से नंबर अपडेट नहीं है।

जिला चिकित्सालय की ओपीडी सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक संचालित होती है। रोजाना 1200 से 1500 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं। अब सरकार ने आभा एप की सुविधा प्रदान की है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। मरीज कितनी बार अस्पताल आया है और किस-किस चिकित्सक को दिखाया है। उसका क्या इलाज हुआ है। 

डॉक्टर ने मरीज को क्या-क्या दवाएं व जांच लिखी है। वह सब अब ओपीडी पर्चे के माध्यम से पोर्टल पर एकत्रित होगा। इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। 

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि आभा एप के माध्यम से प्रतिदिन ओपीडी के 90 से 100 पर्चे बन रहे हैं। अभी समस्या यह आ रही है कि अधिकांश मरीजों के नंबर आधार कार्ड से अपडेट नहीं हैं। 

10:53 AM, 26-Mar-2023

क्रांति दिवस पर सजेंगे चौराहे

मेरठ में क्रांति दिवस पर प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर शहर के साज-सज्जा की व्यवस्था मेरठ विकास प्राधिकरण मेडा करेगा। शनिवार को मेडा उपाध्यक्ष ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष साज-सज्जा की तैयारी पर भी मंथन किया गया।

विशेष तौर पर राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से चौराहों पर सजावट होगी। दूसरी ओर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि रक्षा विभाग के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शिरकत करने आ रहे हैं। जनप्रतिनिधियों के साथ भी रक्षा विभाग के अफसर बैठक कर तैयारियों पर चर्चा करेंगे। 

10:52 AM, 26-Mar-2023

10 साल के बालक समेत कोरोना के तीन मरीज मिले

मेरठ। कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। शनिवार को जिले में 620 लोगों की जांच की गई, जिनमें 10 साल के बालक समेत कोरोना के तीन मरीज मिले। तीनों होम आइसोलेशन में हैं। इनकी हालत सामान्य है। हल्का खांसी-जुकाम और बुखार है। 

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि नए मरीज रोहटा, दौराला और शहरी क्षेत्र के हैं। इनमें 72 वर्षीय वृद्धा और 32 साल का युवक है। लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। मास्क का इस्तेमाल करें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। जिले में कोरोना के पांच के सक्रिय हैं। इक्का-दुक्का मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है।

10 और 11 अप्रैल को कराई जाएगी मॉक ड्रिल 

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल करने का निर्णय लिया गया है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बीच-बीच में मॉक ड्रिल करता रहा है। अब फिर से मॉक ड्रिल करने के निर्देश मिले हैं। मेरठ में जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, निजी चिकित्सालयों में कोविड के मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।  

10:47 AM, 26-Mar-2023

Meerut News Live: मोहिउद्दीनपुर में बनेगा आरओबी, 138 परियोजनाओं मंत्री जितिन प्रसाद ने किया शिलान्यास

मेरठ के मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग पर  697.42 मीटर लंबा दो लेन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जाएगा।  इसके बाद मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा मार्ग पर जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। कुल मिलाकर पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम की 16373.14 लाख की 138 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण आज मोहिउद्दीनपुर में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद करने पहुंचे। 

मेरठ में गाजियाबाद-सहारनपुर रेल सेक्शन के मोदीनगर मोहिउद्दीनपुर रेलवे सेक्शन के मध्य स्थित सम्पार संख्या-19 किमी 55 / 8-9 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण किया जाना है। जिसके निर्माण पर 5010.84 लाख लागत आएगी। 2967.96 लाख राज्य सरकार और  2042.88 लाख रुपये रेलवे का अंश होगा। इसकी स्वीकृति 27 फरवरी 2023 को हो चुकी है। 

सेतु की लंबाई 697.42 मीटर होगी। निर्माण कार्य सेतु निगम और रेलवे भाग का कार्य रेलवे विभाग द्वारा किया जाना है। दिल्ली रोड से हापुड़ रोड जाने वाले लोगों को यह मार्ग लाइफ लाइन के रूप में काम करेगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके सारस्वत का कहना है कि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।

इन सड़कों का होगा लोकार्पण 

-दो मार्गों के चौड़ीकरण एक मार्ग के नवनिर्माण का कार्य

– 65 मार्गों की विशेष मरम्मत, 58 मार्गों का नवीनीकरण, छह मार्गों का पुन: निर्माण

– पांच लघु सेतु बनेंगे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *