Meerut News Live: रणजी मुकाबले का आज दूसरा दिन, यूपी टीम की दमदार शुरुआत, देखें-ताजा अपडेट

[ad_1]

11:56 AM, 18-Jan-2023

जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

सहारनपुर जनपद के नागल के गांव लाखनौर में मंगलवार की रात आग लगने से कमरे में सोया एक युवक बुरी तरह  झुलस गया, जिसे परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार अंकित (22) पुत्र सूरजभान रात के समय अपने मकान में सोया था। रात करीब दो बजे कमरे में आग लग गई। उसका पड़ोसी लोकेश लघुशंका के लिए जगा था। कमरे से धुआं उठता देख उसने  शोर मचाया। जिस पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी होने कारण ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मामले की तहरीर मृतक के भाई रजनीश कुमार ने दी है। बताया गया कि मृतक अविवाहित था। वह परिवार से अलग एक कमरे में रहता था और मजदूरी करता था।

11:51 AM, 18-Jan-2023

सोनभद्र जेल जाने का फरमान सुनते ही फफक पड़े हाजी याकूब

10:27 AM, 18-Jan-2023

मुजफ्फरनगर में सरकारी टंकी परिसर में किसानों ने बंद किए आवारा पशु

गोवंश
– फोटो : Amar ujala

मुजफ्फरनगर में आवारा पशुओं से किसान परेशान हैं। बडसू गांव के किसानों ने पशुओं को पेयजल टंकी के परिसर में बंद कर दिया है। 

गेहूं, सरसों और सब्जियों की फसल को आवारा पशु लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पशुओं को गोशाला में पहुंचाने के प्रशासन के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। रतनपुरी क्षेत्र के किसान प्रशासन के रवैये से नाराज है। किसानों का कहना है कि उनकी फसलें चौपट कर दी गई है। बुधवार सुबह किसानों ने एकत्र होकर खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं को दौड़ाकर टंकी के परिसर में बंद कर दिया है।

10:16 AM, 18-Jan-2023

उत्तर प्रदेश की रणजी मैच में दूसरे दिन दमदार शुरुआत

ओडिशा 226 रन पर ऑल आउट, शिवम ने 2 विकेट झटके, जबकि कुणाल यादव ने 5 विकेट अपने नाम किए।

भामाशाह पार्क में आयोजित रणजी मुकाबले में बुधवार को मैच के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने वापिसी करते हुए ओडिशा के 4 रन के अंतराल में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मेरठ के स्टार गेंदबाज ने वापिसी करते हुए दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि कुणाल यादव ने 3 विकेट लेकर ओडिशा के स्कोर पर लगाम लगाते हुए 226 रन पर ऑलआउट का कर दिया।  

कुणाल ने कुल 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। शतकवीर शांतनु मिश्रा को 109 रन पर कुणाल ने क्लीन बोल्ड किया, जबकि अंतिम विकेट शिवम मावी ने जयंता बेहरा को शून्य पर क्लीन बोल्ड कर लिया। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने बुधवार को मात्र 4 रन पर 5 बल्लेबाजों को आउट कर ओडिशा को एक बड़े स्कोर बनाने से रोक लिया।

उत्तर प्रदेश की सलामी जोड़ी ध्रुवचंद व सामर्थ सिंह क्रीज पर हैं। ताजा स्कोर- लंच ब्रेक तक उत्तर प्रदेश 22 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन। प्रियम 26 रन व ध्रुवचन्द 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

08:41 AM, 18-Jan-2023

Meerut News Live: रणजी मुकाबले का आज दूसरा दिन, यूपी टीम की दमदार शुरुआत, देखें-ताजा अपडेट

मेरठ के भामाशाह पार्क में खेले जा रहे रणजी मैच का आज दूसरा दिन है। खराब क्षेत्ररक्षण के कारण ओडिश की टीम हावी रही। वहीं यूपी की टीम के खिलाड़ी मौका बनाने में नाकामयाब रहे। साथ ही ओडिशा की टीम को पिच की नमी का भी फायदा मिला है। ओडिशा की तरफ से शतक लगाने वाले शांतनु ने कहा कि आज दूसरा दिन है इसलिए सभी खिलाड़ी संभल कर खेलेंगे। रणजी मैच के ताजा अपडेट के लिए बने रहे अमर उजाला के साथ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *