Meerut News Live: रणजी मैच हुआ ड्रा, सहारनपुर के युवक की हरिद्वार में मौत, परिवार में मचा कोहराम

[ad_1]

05:16 PM, 20-Jan-2023

सहारनपुर में बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेखवाला निवासी 20 वर्षीय एक युवक की उत्तराखंड के धनोरी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

सचिन कुमार पुत्र प्रवीण निवासी शेखवाला जनपद हरिद्वार के धनोरी में अपनी दुकान चलाता था। बृहस्पतिवार शाम को वह दुकान बंद कर बाइक से कमरे पर जा रहा था। जहां अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। उसकी मौके पर मौत हो गई।

वहीं सड़क दुर्घटना में सचिन की मौत के बाद मौके पर पहुंची थाना कलियर की पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके बाद हादसे की सूचना मृतक सचिन के परिवार वालों को दी। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं शाम में सचिन के शव को पैतृक गांव शेखवाला लाने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

04:03 PM, 20-Jan-2023

सहारनपुर में हादसे में एक युवक की मौत

सहारनपुर के गागलहेड़ी में ट्रक को ओवरटेक करते समय बाइक सवार युवक गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गया। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हुई। बाइक पर सवार एक अन्य युवती और युवक गंभीर रूप से घायल हुए।     

जानकारी के अनुसार मोहसिन (18) पुत्र सलीम, रिहान (20)  पुत्र रईस, सोनिया (16) पुत्री रईस निवासी रेहमानी चौक हबीबगढ़ थाना कोतवाली देहात सहारनपुर बाइक से रुड़की किसी बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहे थे। जैसे ही ये बाइक से भगवानपुर रोड पर हरियाबास घूम पर पहुंचे और अपनी बाइक से ट्रक को ओवरटेक करके आगे निकलने लगे तो सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रॉली से टकरा गए। इस दौरान तीनों बीच सड़क पर जा गिरे। नीचे गिरते ही मोहसिन का सिर सड़क पर जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रिहान और सोनिया गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नजदीकी सीएचसी हरोड़ा में भर्ती कराया। मौके से गन्ने से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली फरार होने में कामयाब रही। वहीं मृतक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था। प्रभारी निरीक्षक सुनील नेगी ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है।

03:03 PM, 20-Jan-2023

सिपाही के बेटे ने वालीबॉल में ग्वालियर को दिलाया स्वर्ण

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम में मुजफ्फरनगर शहर के बेटे देवांश सिरोही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

थाना सिविल लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल टेक चंद सिरोही का बेटे देवांश सिरोही लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर में बीपीएड का छात्र है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में 16 से 19 जनवरी तक वालीबॉल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेशभर के कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया। देवांश के कॉलेज की टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सिपाही के बेटे ने सभी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

देवांश ने बताया कि उसे खेलों का शौंक बचपन से ही है। उसके पिता ने हमेशा प्रोत्साहित किया। वह मूल रूप से मेरठ के बहसूमा क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले हैं। पिता की पुलिस में नौकरी के चलते इन दिनों मुजफ्फरनगर में रह रहे हैं।

02:38 PM, 20-Jan-2023

मैच ड्रा हो गया है। ओडिशा की टीम ने 96 ओवर में चार विकेट खोकर 335 रन बनाए। वहीं मैच खत्म करने की घोषणा की गई है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश की टीम के गेंदबाज कुणाल मैन ऑफ दी मैच रहे।

01:23 PM, 20-Jan-2023

किसानों ने नलकूपों से मीटर उखाड़ बिजलीघर पर जमा किए

 

बागपत जनपद के बड़ौत में विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों के नलकूपों पर जबरन विद्युत मीटर लगा दिए जाने के विरोध में शुक्रवार को किसानों ने किसान यूनियन व पूर्व विधायक के नेतृत्व में कोताना रोड पर एक्सईएन प्रथम कार्यालय पर स्थित बिजलीघर पर धरना दिया। इस दौरान किसानों ने नलकूपों पर लगाएं विद्युत मीटरों को उतारकर बिजलीघर पर जमा कराएं और एक्सईएन प्रथम ज्ञापन को सौंपा।

       

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजपाल व पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्बारा किसानों के नलकूपों पर जबरन विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं। किसानों का आरोप है विद्युत कर्मचारियों ने उन्हें बिना सूचना दिए और उनकी गैर मौजूदगी में नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाएं है। किसान नलकूपों पर विद्युत मीटर लगना कतई स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही नलकूपों पर दोबारा विद्युत मीटर लगाने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।

01:19 PM, 20-Jan-2023

सहारनपुर में गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के युवक का मोदीनगर रेलवे लाइन पर शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरलकी खुर्द के किसान संजय त्यागी का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक त्यागी नौ अगस्त से मुरादनगर के गांव क्नोजा में अपनी बुआ के यहां रहकर मुरादनगर में कोचिंग कर कंपीटिशन की तैयारी कर रहा था। अभिषेक बीए फाइनल कर चुका था। वह फरवरी में पुलिस की परीक्षा देने वाला था।

बताया गया कि 17 जनवरी को अभिषेक गांव से अपने मामा के यहां गाजियाबाद जाने के लिए निकला था। अपने मामा को फोन कर कुछ ही देर में पहुंचने की सूचना भी दी थी, लेकिन शाम शात बजे के बाद अभिषेक का फोन बंद आया। देर रात्रि पुलिस ने मोदीनगर से तीन किलोमीटर मेरठ की ओर अभिषेक का रेलवे लाइन पर शव पड़ा होने की सूचना दी।

अभिषेक के पिता संजय त्यागी ने बताया कि अभिषेक की गर्दन कटी हुई मिली और नीचे का पूरा शरीर ठीक अवस्था में लाइन के बीच पड़ा मिला। गर्दन के ऊपर का हिस्सा भी सही हालत में मिला है, जबकि रेल से कटने पर पूरे शरीर के चीथड़े उड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभिषेक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर लाकर डाला गया है।

मोदीनगर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उस समय गुजरने वाली ट्रेन के चालकों से बात की जा रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। अभी मुकदमा पजीकृत नहीं हुआ है।

12:12 PM, 20-Jan-2023

ओडिशा की टीम ने 73 ओवर में तीन विकेट खोकर 268 रन बनाए। कप्तान सुभ्रांशू और अनुराग सारंगी आउट हो गए हैं। सौरभ कुमार ने अनुराग सारंगी को 91 और करण शर्मा ने सुभ्रांशू को 145 रन पर आउट किया। अब गोविंदा और कार्तिक क्रीज पर है।

12:11 PM, 20-Jan-2023

ओडिशा की टीम ने 63 ओवर में एक विकेट खोकर 242 रन बनाए। कप्तान सुभ्रांशु सेनापति 145 और सलामी बल्लेबाज अनुराग सारंगी 83 रन बनाकर क्रीज पर है।

11:42 AM, 20-Jan-2023

12 हजार करोड़ के प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी

मेरठ में बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में शहर के 1000 से अधिक उद्यमी और उद्योग जगत से जुड़े सरकारी और गैर सरकारी विभाग के अधिकारी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए हैं। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक दिन में 12000 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर जिला प्रशासन अपनी मुहर लगाएगा।

इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह से देर रात तक जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार ने बताया कि जरूरत को पूरा करने के साथ ही खामियों को भी दूर किया गया है। आईआईए के चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल ने बताया कि आईआईए की स्टाल तैयार हो गई है। विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एस्टेट के अध्यक्ष कमल ठाकुर ने बताया कि आज की इन्वेस्टर समिट ऐतिहासिक होगी। 

समिट में दिखेगी स्वर्ण मंडी 

इन्वेस्टर समिट में आभूषण व्यापारियों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। डिज्लिंग डायमंड के संचालक विपुल अग्रवाल ने बताया कि हीरे के आभूषण की अलग पहचान बनाने के लिए एक यूनिट भी लगाई जा रही है। अरिहंत ज्वेलर्स के संचालक रितेश जैन और अंकुर जैन ने बताया कि मेरठ की स्वर्ण नगरी के रूप में पहचान है। सरकार से ज्वेलरी पार्क और आभूषण नगरी के रूप में मेरठ को मान्यता देने की मांग की जाएगी।

इन्वेस्टर समिट के लिए उद्यमी और व्यापारी उत्सुक है। मेरठ में जो निवेश हो रहा है उससे न सिर्फ हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि नोएडा और गाजियाबाद की तरह मेरठ विकसित भी होगा। प्रशासन और सरकार उद्यमियों के सपनों को आसमान तक पहुंचाएगी। – दीपक मीणा, जिलाधिकारी

11:04 AM, 20-Jan-2023

Meerut News Live: रणजी मैच हुआ ड्रा, सहारनपुर के युवक की हरिद्वार में मौत, परिवार में मचा कोहराम

मेरठ में शुक्रवार सुबह तेज धूप निकली लेकिन आसमान में बादलों का डेरा छाया हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी से बूंदाबांदी और 24-25 को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना है। वहीं बृहस्पतिवार रात 12 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। आज रणजी मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।

बृहस्पतिवार को भी सुबह से ही मौसम बदला-बदला नजर आया था। कभी धूप तो कभी आसमान में बादल मंडराते रहे। दिन में खिली धूप निकली। हवा की रफ्तार कम रहने के चलते लोगों ने धूप का आनंद लिया लेकिन दोपहर बाद बादलों ने सूरज को अपनी आगोश में ले लिया। देर शाम तक आसमान में बादल छाए रहे। दिन व रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन का तापमान 21 डिग्री के आसपास पहुंच गया तो रात का तापमान आठ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि मध्य क्षोभ मंडल के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व राजस्थान में 20 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक दोबारा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 23 जनवरी से 26 जनवरी तक पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बन रही है। 

कृषि प्रणाली के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि बृहस्पतिवार को दिन का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा। शुक्रवार को हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। दिन पूरी तरह साफ रहेगा, जबकि 24 और 25 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

मौसम कार्यालय में दिन का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एनसीआर में तीसरे नंबर पर रहा मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स

हवा की रफ्तार थमने व पिछले दो-तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण मेरठ के एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने लगा है। बृहस्पतिवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़कर 300 के पार पहुंच गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 322 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ के पल्लवपुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक 340 दर्ज किया गया। जयभीम नगर में 288, गंगानगर में 337 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया। बागपत में एयर क्वालिटी इंडेक्स 280, गाजियाबाद में 276, मुजफ्फरनगर में 277, शामली में 250 दर्ज किया गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *