[ad_1]
11:54 AM, 03-Jan-2023

भारत जोड़ो यात्रा के लिए की गई व्यवस्था
– फोटो : अमर उजाला
पढ़ें पूरी खबर: Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ 60 कंटेनर में बागपत आएंगे 240 नेता
मेरठ से भी बागपत भेजा फोर्स, ड्रोन से भी करेंगे निगरानी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी रात में बागपत के मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और चार जनवरी की सुबह को मवीकलां से यात्रा शुरू करेंगे। मवीकलां से बड़ौत के बस स्टैंड तक पैदल यात्रा होगी और वहां से गाड़ी में शामली के एलम में पहुंचेंगे। जहां से शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत में यात्रा प्रवेश कर जाएगी। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, अन्य पार्टियों के नेता, कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल होंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मेरठ से भी फोर्स भेजा गया है। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव और एसपी क्राइम अनित कुमार सहित 50 पुलिसकर्मियों को बागपत भेजा गया है।
11:05 AM, 03-Jan-2023
सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज का विरोध जारी

विरोध जताते जैन समाज के लोग
– फोटो : अमर उजाला
रैली कस्बे के दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर कस्बे के अलग-अलग मार्गों से होते हुए मंदिर पर ही समाप्त हुई। रैली में समाज के लोग देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे और एक दो तीन चार जैन समाज की जय जयकार के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उनका कहना था कि श्री सम्मेद को पर्यटन स्थल घोषित होने पर तीर्थ स्थल की गरिमा प्रभावित हो जाएगी। उन्होंने सरकार से श्री सम्मेद स्थल को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की।
10:08 AM, 03-Jan-2023
Meerut News Live: राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के लिए पहुंचेंगे बागपत, गैंगेस्टर बंजारा की संपत्ति होगी जब्त
पढ़ें पूरी खबर: भारत जोड़ो यात्रा: रूट डायवर्ट होने से बढ़ी परेशानी, कड़ी ठंड में जान जोखिम में डालकर सफर करने का मजबूर लोग
भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर से शुरू होगी। जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि सुबह 9 बजे तक मेरठ के कार्यकर्ता लोनी बॉर्डर पहुंच गए। लिसाड़ीगेट के कांच का पुल, बृह्मपुरी के माधवपुरम, बुढ़ानागेट, कंकरखेड़ा, जैदी फार्म, हापुड़ रोड, विकासपुरी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों से बसों से कार्यकर्ता पहुंचे। जिला व महानगर इकाई द्वारा 50 बसों का इंतजाम किया गया है। दो सौ से ज्यादा गाड़ियों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भारत जोड़ो यात्रा के लिए रवाना हुए। जिले के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर तैयार कराए गए हैं। काजला ने बताया कि करीब 4 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी यात्रा में शामिल होंगे। सिर्फ 5 सौ लोग ही यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे, जिन्हें प्रदेश यात्री बनाया गया है। प्रदेश यात्री मंगलवार से गुरुवार तक राहुल गांधी के साथ यात्रा में रहेंगे अन्य लौट आएंगे।
गैंगेस्टर समीर बंजारा पुत्र पीरू बंजारा की संपत्ति की जाएगी जब्त
जानकारी के अनुसार फलावदा कस्बे के मोहल्ला बंजारा निवासी गैंगस्टर की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी।
[ad_2]
Source link