[ad_1]
12:22 PM, 17-Jan-2023
शुरुआती झटकों के बाद संभली ओडिशा की टीम

रणजी मैच देखने पहुंचे दर्शक
– फोटो : अमर उजाला
रणजी मैच में शुरुआती झटकों के बाद ओडिशा की टीम थोड़ी संभली है। लंच ब्रेक तक ओडिशा की टीम ने 27 ओवर में 4 विकेट पर 60 रन बनाए हैं।
11:55 AM, 17-Jan-2023
याकूब कुरैशी को सोनभद्र जेल में किया गया शिफ्ट

हाजी याकूब कुरैशी व बेटा इमरान
– फोटो : अमर उजाला
हाजी याकूब कुरैशी सोनभद्र, इमरान सिद्धार्थ नगर और फिरोज कुरैशी बलरामपुर जेल भेजे गए। जेल में हाजी याकूब से मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद सोमवार देर रात ही तीनों को दूर दराज की जेलों में भेज दिया गया।
पढ़ें पूरी खबर: Meerut News: हाजी याकूब कुरैशी को सोनभद्र, इमरान को सिद्धार्थनगर व फिरोज को बलरामपुर जेल में किया गया शिफ्ट
11:31 AM, 17-Jan-2023
ट्रक ने कक्षा-11 के छात्र को कुचला, मौत
शामली में मंगलवार सुबह बुढ़ाना रोड पर बलभद्र मंदिर के पास ट्रक से कुचलकर बाइक सवार कक्षा-11 के छात्र की मौत हो गई। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
बलवा गांव निवासी लक्की बीएसएम स्कूल में कक्षा-11 का छात्र था। मंगलवार सुबह वह बाइक से स्कूल जा रहा था। बुढ़ाना रोड पर बलभद्र मंदिर के पास ट्रक की साइड लगने से वह नीचे गिर गया। टूक का पिछला पहिया छात्र के ऊपर से उतर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था। छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
11:15 AM, 17-Jan-2023
ओडिशा की टीम को लगे शुरुआती झटके
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की टीम को शुरुआती झटके लगे हैं। 15 ओवर में 25 रन पर 4 विकेट ओडिशा की टीम ने गंवाए हैं। उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों में कुणाल यादव व कार्तिकेय जयसवाल ने 2-2 विकेट झटके। हालांकि शिवम मावी अभी खाली हाथ हैं, हालांकि उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनकर ओडिशा को अभी नुकसान में चल रही है।
10:14 AM, 17-Jan-2023
रणजी मैच: ओडिशा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
ओडिशा (प्लेइंग इलेवन): अनुराग सारंगी, शांतनु मिश्रा, सुभ्रांशु सेनापति (कप्तान), कार्तिक बिस्वाल, गोविंदा पोद्दार, प्रयास सिंह, राजेश धूपर (विकेटकीपर), अभिषेक राउत, जयंत बेहरा, सुनील राउल, सूर्यकांत प्रधान।
यूपी टीम की प्लेइंग इलेवन में मेरठ के चार खिलाड़ी शामिल – शिवम मावी, प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, सौरभ कुमार।
09:00 AM, 17-Jan-2023
स्टार्टअप इंडिया के लिए सीसीएसयू युवाओं को दे रहा मौका
पढ़ें पूरी खबर: Meerut News: स्टार्टअप आइडिया देकर सीसीएसयू के सहयोग से आगे बढ़ें युवा
08:53 AM, 17-Jan-2023
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से प्रस्तावित है। प्रशासन परीक्षा नकलविहीन परीक्षा कराने की व्यवस्था बनाने में लगा है । जिले में 133 परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षा केंद्रों को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों से आई पी एड्रेस मांगा गया है।
08:46 AM, 17-Jan-2023
Meerut News Live: सोनभद्र जेल भेजे गए हाजी याकूब कुरैशी, रणजी मैच में यूपी ने ओडिशा की टीम को दिए झटके
सरधना के छुर गांव निवासी विजित तालियान के मुताबिक शुक्रवार रात पूर्व महामंत्री ने फोन कर आधे घंटे में हत्या करने की धमकी दी थी। बाद में नशे की हालत में आरोपी अपने साथी के साथ बेगमबाग स्थित विजित के फ्लैट के पास पहुंचा। यहां मौजूद छात्रों ने पूर्व महामंत्री और उसके एक साथी को पकड़ लिया था।
सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपियों के पास धारदार हथियार भी थे। पुलिस ने पूर्व महामंत्री और उसके साथी प्रिंस निवासी गंगानगर को पकड़ लिया था, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनो को छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link