Meerut Nikay Chunav 2023: 90 साल की जमीला ने चारपाई पर पहुंचकर डाला वोट, तस्वीरों में देखें मतदान का उत्साह

[ad_1]

उत्तर प्रदेश में निकाय के दूसरे चरण के तहत 38 जिलों में मतदान चल रहा है। मेरठ और बागपत में सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

नगर पंचायत सिवाल खास के बूथ नंबर 9 पर 90 वर्षीय जमीला वोट डालने के लिए चारपाई पर ही मतदान केंद्र पहुंचीं। बताया गया कि जमीला का पांच दिन पहले ही आंतों का ऑपरेशन हुआ है। वह अस्पताल से सीधे वोट डालने पहुंचीं। इसके बाद घर पहुंचकर आराम करेंगी। आगे तस्वीरों में देखें मतदान केंद्रों पर कैसे दिख रहा है महापर्व का रंग।

 



मेरठ के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जहां सुबह से ही मतदान केंद्रों पर काफी कम संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे वहीं 9 बजे के बाद से मुस्लिम मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी। शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मुस्लिम मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। श्याम नगर में आरएवी इंटर कॉलेज में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023 Live: मेरठ शहर में मतदान सुस्त, किठौर सबसे आगे, बुजुर्गों-दिव्यांगों में दिखा उत्साह


गंगानगर में मतदान की गति बेहद धीमी

सभी पोलिंग बूथों पर मतदान करने वाले मतदाताओं में निकाय चुनाव को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। फलावदा नगर पंचायत के चुनाव में मतदाताओं की लगी लंबी लाइनें लगी हुई हैं।

 


कस्बा खरखौदा निवासी रामो (90) दोनों पैरों से विक्लांग हैं, उन्होंने भी अपने मत का प्रयोग किया।


दौराला नगर पंचायत चुनाव में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा मुस्लिम और दलित वोटों पर भीड़ लगातार बनी हुई हैं। दौराला में कई जगह पर फर्जी वोटर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई जगह प्रत्याशियों पर नोकझोंक भी हुई।


[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *