Meta ने पुलिस के सहयोग से बचाई युवती की जान, Instagram पर पूछ रही थी आत्महत्या के उपाय

[ad_1]

How Meta saved girl’s life with help of police, she was searching for suicide on Instagram : उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा (META) से आये एक फोन कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस एक युवती को आत्महत्या करने से रोकने में सफल रही.

उत्तराखंड के पुलिस प्रमुख कुमार ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने लिखा है, अमेरिकी कंपनी मेटा (जिसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि आते हैं) से आई फोन कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने आधी रात को इस तरह बचाई युवती की जान.

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली यह युवती ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं.

युवती के इन पोस्ट/कमेंट पर नजर पड़ते ही ‘मेटा’ ने बुधवार की रात उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के नोडल अधिकारी अंकुश मिश्रा को फोन करके पूरी जानकारी दी और युवती के पोस्ट का लिंक भी साझा किया. सूचना मिलते ही मिश्रा ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

उपलब्ध जानकारी की मदद से पुलिस ने युवती के घर का पता लगाया और वहां पहुंची. बातचीत में पुलिस को पता चला कि युवती की मां का देहांत हो चुका है, उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है और हाल ही में अपने प्रेमी से संबंध टूटने के कारण वह तनाव में थी और आत्महत्या करने पर विचार कर रही थी.

पुलिस ने करीब डेढ़-दो घंटे तक उसकी काउंसलिंग की जिसके बाद युवती ने माना कि ऐसा विचार मन में लाना गलत था और उसने इसके लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *