Mirzapur: घंटों मशक्कत के बाद बेहोश कर पकड़ा गया घर में घुसा भालू, दो दिन से दहशत में थे ग्रामीण

[ad_1]

इसी भालू ने ग्रामीणों पर किया था हमला

इसी भालू ने ग्रामीणों पर किया था हमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर के बघेड़ाकला गांव स्थित घर में घुसे भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दूसरे दिन गुरुवार को घंटों की मशक्कत के बाद भालू को बेहोश कर पकड़ा गया। कानपुर से आई टीम को यह सफलता मिली। दो दिन से इस भालू के कारण ग्रामीणों में दहशत थी। बुधवार को उसने सात लोगों को घायल किया था। जंगल से भटककर भालू बुधवार की सुबह जिगना थाना क्षेत्र के नेगुराबान सिंह गांव में पहुंचा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन रक्षक अवधेश कुमार यादव, पिंटू लाल आदि वन विभाग की टीम पहुंची।

वन विभाग की टीम नेगुराबान सिंह गांव पहुंची तो भालू अरहर के खेत में था। तीन घंटे बाद वह निकल कर यादवपुर पहुंच गया। वहां पर सियाराम (65), तानिया (16) पुत्री नाथे, नपीता (18) पुत्री भारत को घायल करते हुए बिहसड़ा कला के मुराजपुर गांव पहुंच गया। वहां पर सुरेश पुत्र बनधारी (40) निवासी मुराजपुर, विकास पुत्र इंद्रजीत (30) विनय पुत्र शिवरक्षा (27) निवासी रूदईपुर, पार्वती मौर्या (50) निवासी बिहसड़ा कोइरान को घायल करते हुए बघेड़ा कला गांव पहुंचा। वहां पर तेजू बिंद के मकान में घुस गया।

पूरी रात मौके पर डटे रहे वनकर्मी

सूचना पर मुख्य वन संरक्षक आरसी झा, डीएफओ अरविंद राज मय दलबल के साथ पहुंचे और भालू पकड़ने की कोशिश में लग गए। रात लगभग एक बजे भालू पिंजड़ा में किसी तरह से आया भी तो उछल कूद के चलते पिंजड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। भालू फिर से भागकर घर में बने टांड़ पर जाकर बैठ गया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *