Mirzapur: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

[ad_1]

Youth killed in face to face collision of two bikes in mirzapur two seriously injured

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार

मिर्जापुर के बघौड़ा गांव के पास गुरुवार रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव निवासी आदर्श पटेल (28) चुनार से अपने घर लौट रहा थे। बघौड़ा गांव के पास सामने से आ रहे बाइक सवार राजा (29) निवासी राजगढ़ व कल्लू विश्वकर्मा (46)  निवासी नदीहार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने आदर्श पटेल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजा व कल्लू विश्वकर्मा की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  प्रयागराज-बलिया रूट की ट्रेनें अब नहीं होंगी लेट, ट्रैक दोहरीकरण का काम जल्द तक होगा पूरा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *