Mirzapur: हमास का समर्थन करने वाले को जेल भेजना हमारा काम, विंध्याचल में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

[ad_1]

People are supporting terrorism, not Hamas', statement of Assam CM Himanta Biswa Sarma who reached Vindhyachal

विंध्याचल पहुंचे असम के मुख्यमंत्री का सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया स्वागत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि लोगों को यह समझना चाहिए कि भारत सबसे ज्यादा आतंकवाद का शिकार रहा है। जो भी लोग हमास का समर्थन कर रहे हैं उन्हें बस यही सोचना चाहिए कि वह आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। भारत में हमास के समर्थन में सड़क पर उतरे लोगों से संबंधित एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर उतरना उनका काम है और जेल भेजना हमारा काम है। जो लोग सड़क पर उतर रहे हैं, उन्हें जेल भेज देना चाहिए।

हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को मां विंध्यवासनी का दर्शन-पूजन किया। मंदिर से बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि बहुत दिन से मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मन था। समय मिलने पर आज मां की सेवा का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दर्शन-पूजन कर उन्होंने देश के मंगल कामना की प्रार्थना की।

भारत को शक्तिशाली बनाने के लिए भाजपा को दें वोट

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर भाजपा की स्थिति पर उन्होंने कहा कि आज की जो स्थिति है, उस स्थिति में लोगों को भाजपा को वोट देकर जिताना चाहिए और भारत को शक्तिशाली बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: हमास का समर्थन शख्स को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर लिखा- इस्राइल नक्शे से मिटेगा, पुलिस ने लिया एक्शन

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *