Mirzapur Accident: अनियंत्रित कार के टक्कर से टूटा पोल, 20 गांवों की गुल हुई बिजली, वाहन चालक फरार

[ad_1]

Mirzapur Accident: Pole broken due to uncontrolled car collision, 20 villages lost electricity, driver abscond

अनियंत्रित कार के टक्कर से टूटा पोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मिर्जापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी में बुधवार की भोर में तीन बजे घोरावल की तरफ से आ रही कार कलवारी चौराहा के आगे अनियंत्रित होकर पोल में टक्कर मार दी। जिससे पोल टूट गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। पोल से 33 हजार विद्युत प्रवाहित हो रही थी। पोल टूटने से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। कार सवार चालक का  पता नहीं चला। 

यह भी पढ़ें- Varanasi Crime: हीरोइन बनाने का झांसा देकर करते थे ये काम, दंपती सहित तीन गिरफ्तार, दो किशोरियां बरामद

बुधवार की सुबह कलवारी चौराहे के पास कार ने पोल में टक्कर मारकर दिया। इससे कार क्षतिग्रस्त  हो गई।  गाड़ी सवार व चालक का पता नहीं है।  गुरुदेव नगर पावर हाउस से 33 हजार वोल्टेज का तार मड़िहान पावर हाउस के लिए गया है। टक्कर लगने के बाद भोर से ही बिजली की सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होने से 20 गांव में लाइट बिजली नहीं है। बिजली ना  रहने से पानी की समस्या बढ़ गई। लाइनमैन ने बताया कि दूसरा पोल मंगाया गया है। जल्द से जल्द दूसरा पोल लगा कर बिजली सप्लाई चालू की जाएगी। क्षतिग्रस्त गाड़ी उसी तरह पड़ी हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *