Mirzapur news: पिता की डांट के बाद फंदे से लटकर युवक ने दी जान, एक मई को होनी थी शादी

[ad_1]

Mirzapur news: After father's scolding, the young man hanged himself, marriage was to be held on May 1

फांसी
– फोटो : amar ujala

विस्तार

मिर्जापुर में हलिया थाना क्षेत्र के बरूआ गांव निवासी युवक ने घर से पांच सौ मीटर दूर नाले के किनारे अर्जुन के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटककर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। 

क्षेत्र के बरूआ गांव निवासी  राजबहादुर (20) सोमवार को औरा गांव में बाइक से अपने नाना रामनारायण के यहां गया था। उसके बाद नाना को लेकर उनकी ससुराल मनिगढ़ा गांव चला गया। मंगलवार को घर लौटने पर पिता ने दो दिन घर से बाहर रहने व बाइक स्टार्ट नहीं होने पर फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें- आकांक्षा दुबे की मौत का मामला: समर सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा या नहीं, आज होगी सुनवाई

युवक पिता की डांट से क्षुब्ध होकर घर से 500 मीटर दूर मगरदहा नाले के पास अर्जुन के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फंदे पर लटककर जान दे दिया। मंगलवार शाम को बकरियों को पानी पिलाने गये चरवाहो ने पेड़ से शव लटका देख गांव में सूचना परिजनों दी। सूचना पर रोते बिलखते हुए परिजन पेड़ के पास पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि युवक की एक मई को शादी मध्य प्रदेश के सीधी जनपद के बहोरी गांव में होने वाली थी। दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था। थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि पेड़ में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने वाले युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *