Mission 2024: मोदी को फिर PM बनाने का संकल्प, आजमगढ़ में अमित शाह ने भरी हुंकार, अहमदाबाद धमाके की कहानी सुनाई

[ad_1]

Mission 2024 make narendra Modi PM again Amit Shah roared in Azamgarh

आजमगढ़ में अमित शाह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

करोड़ों की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण- शिलान्यास के लिए आजमगढ़ पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने जमकर हुंकार भरी। आजमगढ़ की इस जनसभा से उन्होंने पूर्वांचल में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका। जिस तरह से कौशांबी में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया, उसी तरह आजमगढ़ में  सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोला।

अमित शाह ने कहा कि आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा और बसपा की सरकार ने किया था। जिस आजमगढ़ को पूरे देश में आतंक के केंद्र के रूप में जाना जाता था, वहां पर आज हमने संगीत महाविद्यालय की नींव रखने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि एक समय में जिस जिस उत्तर प्रदेश में दंगा मुक्त होने की कल्पना नहीं हो सकती थी वह योगी सरकार में साकार हुआ। जब मैं गुजरात में मंत्री था तो अहमदाबाद में ब्लास्ट हुआ। पुलिस ने जब इस घटना की जांच की तो उसका मास्टरमाइंड आजमगढ़ का निकला। 

ये भी पढ़ें: भोजपुरी गायक समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लेकर आ रही पुलिस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *