Mission Admission: काशी विद्यापीठ में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 31 मई के बाद लगेगा विलंब शुल्क

[ad_1]

Online application starts for admission in mahata gandhi Kashi Vidyapith

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र को ऑनलाइन कर दिया है। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक बिना किसी विलंब शुल्क आवेदन कर सकते हैं।

स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और व्यावसायिक के कुल 67 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातक के 10 पाठ्यक्रम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम 10, डिप्लोमा के 15 विषय, छह नए पाठ्यक्रम और परास्नातक के 26 विषयों के लिए आवेदन का मौका है।

दो या दो से अधिक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वालों को शुल्क में 50 फीसदी की छूट भी मिलेगी। कुलपति प्रो. एके त्यागी ने बताया कि 31 मई के बाद तीन सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ तीन जून से आवेदन शुरू होंगे और 8 जून तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: द केरल स्टोरी के टैक्स फ्री होने पर काशी के संतों में हर्ष, बोले- दोहरा मापदंड कब तक चलेगा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *