MLA Abbas Nikhat Case: चित्रकूट जेल में निखत बानो प्रकरण के बाद बदले मिलाई के नियम, गुप्तचर रखेंगे नजर

[ad_1]

चित्रकूट जेल

चित्रकूट जेल
– फोटो : amar ujala

विस्तार

चित्रकूट जिला जेल में माफियर मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी से गैरकानूनी तरीके से मिलने में पकड़ी गई उसकी पत्नी निखत बानो व चालक नियाज के बाद अब जेल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खासकर बंदियों से परिजनों के मिलन के लिए डबल जाली की दीवार लगाई गई है। जेल की कैंटीन और पीसीओ पर अलग निगरानी रखी जा रही है। कुख्यात बंदियों से मिलने आने वाले पर गुप्तचर विभाग के जवान की निगरानी करते हैं।

10 फरवरी को जिला जेल में बंद विधायक अब्बास से गैरकानूनी तरीके से मिलने पहुंची उसकी पत्नी निखत बानो और चालक नियाज को डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने पकड़ा था। इस मामले में निखत व नियाज के अलावा जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डर, सहयोगी सपा नेता फराज खान व कैंटीन सप्लायर नवनीत सचान को जेल भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *