Money Laundering : माफिया मुख्तार अंसारी पर बेटे व साले समेत चार्जशीट की तैयारी

[ad_1]

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में माफिया मुख्तार अंसारी से पूछताछ बुधवार को पूरी हो गई। अब उसके साथ ही उसके बेटे अब्बास अंसारी व साले आतिफ उर्फ सरजील रजा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी। प्रवर्तन निदेशालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

मुख्तार को ईडी ने 14 दिसंबर से कस्टडी रिमांड पर लिया था। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने से पहले 15 दिनों तक उससे गहन पूछताछ की गई। सुरक्षा कारणों से उसे कहीं और तो नहीं ले जाया गया, लेकिन इस दौरान उसके करीबियों के साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट व कई अन्य लोगों से पूछताछ की गई। पूर्व में अब्बास अंसारी व सरजील से पूछताछ में मिली जानकारियों से जुडे़ सवाल भी पूछे गए। 

मुख्तार की कंपनी विकास कंसट्रक्शन व उसके ससुर की फर्म आगाज कंसट्रक्शन के खातों से हुए लेनदेन की बाबत गहन पूछताछ की गई। दोनों फर्मों की बैलेंस शीट के साथ ही मुख्तार, उसकी पत्नी अफ्शा अंसारी, बेटे व रिश्तेदारों के खातों से हुए लेनदेन के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। 

सूत्रों का कहना है कि ईडी को बेहद अहम जानकारियां मिली हैं। पूछताछ के दौरान कई साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद जल्द ही अब इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उसके साथ ही बेटे अब्बास अंसारी व साले सरजील के खिलाफ भी चार्जशीट की तैयारी शुरू कर दी गई है। 

खास खास

– 14 दिसंबर को ईडी को मिली थी मुख्तार की 10 दिन की कस्टडी रिमांड

– 23 दिसंबर को पांच दिनों के लिए बढ़ाई गई थी रिमांड अवधि

– पत्नी अफ्शा के खिलाफ जारी किया जा चुका है लुकआउट नोटिस

– अक्तूबर में जालौन व गाजीपुर स्थित 3.48 करोड़ की सात संपत्तियां हुई थीं अटैच

– विधायक बेटे अब्बास अंसारी व साले सरजील को भेजा जा चुका है जेल

तूफान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ, दुनिया समझ रही थी मेरी कश्ती भंवर में है

रिमांड अवधि खत्म होेने के बाद बुधवार को मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के दौरान हुए दो वाकयेे दिन भर चर्चा में रहे। कोर्ट रूम में जाते वक्त मीडिया के सवालों पर माफिया ने कहा कि बोलने पर पाबंदी है। लेकिन कुछ देर बाद कोर्ट रूम से निकलते ही उसने शेर सुनाया, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। 

मुख्तार को ईडी की टीम दोपहर 12 बजे के करीब लेकर कोर्ट पहुंची। कोर्ट रूम में जाते वक्त मीडिया के सवाल पर उसने कुछ कहने से इन्कार कर दिया। सिर्फ इतना कहा कि बोलने पर पाबंदी है।

हालांकि करीब एक घंटे बाद सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दौरान जैसे ही वह कोर्ट रूम से बाहर निकला, उसने एक शेर पढ़ा…  ‘तूफान कर रहा था मेरे अज्म का तवाफ, दुनिया समझ रही थी मेरी कश्ती भंवर में है।’ इसके बाद वह प्रिजन वैन में बैठकर बांदा के लिए रवाना हो गया।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *