[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाकिस्तान में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला दिलाने की आड़ में कमाए गए पैसे से आतंकी वित्तपोषण करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते सप्ताह इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएमएलए के प्रावधानों के तहत मोहम्मद अकबर भट, फातिमा शाह और सब्जर अहमद शेख को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी आतंकी वित्तपोषण में शामिल थे। आरोपी पाकिस्तान में बैठे अपने आका मंजूर अहमद शाह और अल्ताफ अहमद भट के संपर्क में थे।
आरपियों ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए पाकिस्तान के कॉलेजों में एमबीबीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था की थी और इससे कमाए पैसों का इस्तेमाल आतंक वित्त पोषण के लिए किया गया था। तीनों को विशेष न्यायाधीश एसीबी (सीबीआई-मामले) कश्मीर की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 20 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है।
मार्च 2023 में ईडी ने श्रीनगर में तीन घरों में दी थी दबिश
जम्मू-कश्मीर पुलिस की सीआईडी शाखा काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) पाकिस्तान में एमबीबीएस व अन्य पाठ्यक्रमों की सीटें कश्मीरी छात्रों को बेचने के मामले में जुलाई 2020 में केस दर्ज किया था। आतंकी फंडिंग मामले की जांच ईडी की टीम भी कर रही है। 9 मार्च 2023 में ईडी ने श्रीनगर में कई स्थानों पर छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक इस केस में तीन लोगों के घरों में ईडी की टीम पहुंची। इन जगहों से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान में MBBS सीटें बेच किया आतंक का वित्तपोषण, ईडी की गिरफ्त में अब्दुल्ला शाह
[ad_2]
Source link