Moradabad: अमरोहा निवासी चौकीदार की गला घोंटकर हत्या, शव बरातघर के परिसर में फेंका, शरीर पर चोट के निशान

[ad_1]

Moradabad: Amroha resident watchman strangulated death, dead body thrown Baratghar premises

मुरादाबाद हत्या के बाद पहुंची पुलिस(FILE)
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में चौकीदार की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव बरातघर परिसर में फेंक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। पता लगाया जा रहा है कि बीती रात कौन-कौन लोग उसके साथ थे।

पुलिस ने बताया कि छिद्दे (60) मूल रूप से अमरोहा की तेलीपुरा का रहने वाला है। वह दिन में कबाड़ उठाने का काम करता है। शाम को एक बरातघर में चौकीदारी का काम करता है। पुलिस को सूचना मिली कि पाकबड़ा के बरातघर परिसर में एक शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।

पुलिस ने लोगों से छिद्दे के बारे में जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके शरीर पर कई जगहों में चोट के निशान हैं। गले में कट के निशान बने हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *