Moradabad: डिप्टी सीएमओ के मकान के ताले तोड़े, सामान और नकदी उड़ा ले गए चोर, बुद्धि विहार में हुई वारदात

[ad_1]

Moradabad: Thieves broke locks of Deputy CMO house, took away goods and cash

मुरादाबाद का मझोला थाना
– फोटो : संवाद

मुरादाबाद के बुद्धि विहार में चोरों ने बदायूं में रहे डिप्टी सीएमओ डॉ. नवनीत कुमार के मकान के ताले तोड़कर नकदी समेत तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घर के बाहर दुकान चलाने वाला दुकानदार पहुंचा तो वारदात की जानकारी हो पाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आस पड़ोस के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।

बुद्धि विहार सेक्टर-9 बी निवासी नवनीत कुमार बदायूं में डिप्टी सीएमओ रहे हैं। वह वर्तमान में गोरखपुर मेडिकल कालेज से एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं। डॉ. नवनीत के मकान में बरेली निवासी उनके साले अमरेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। अमरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 27 दिसंबर को उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।

वह परिवार के साथ अपने घर बरेली चले गए थे। मंगलवार रात किसी समय चोर मेन गेट पर लगे ताले तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों 40 हजार की नकदी, एलईडी, सोने चांदी के जेवर समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह करीब 10 बजे दुकानदार दुकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि डॉक्टर के मकान के ताले टूटे हैं।

उसने तुरंत डॉक्टर और उनके साले को कॉल की और घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *