[ad_1]

यूपी पुलिस।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर सफाई नायक को पीटकर घायल कर दिया। लाकड़ी फाजलपुर निवासी तीन लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ की ओर से कार्रवाई की मांग को लेकर मझोला थाने पर हंगामा किया।
जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने लोगों को शांत किया। नगर निगम के सफाई नायक सुनील कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जनपद में सीएम के दौरे के मद्देनजर दिल्ली पर विशेष सफाई के निर्देश मिले थे। सुनील अन्य कर्मचारियों से दिल्ली रोड पर शनिवार सुबह सफाई करा रहा था।
इसी दौरान लाकड़ी फाजलपुर निवासी एक व्यक्ति बाइक से आ गया। बाइक पर उसकी पत्नी और दूसरी बाइक पर एक अन्य व्यक्ति था। सफाई के दौरान दंपती तक धूल पहुंच गई थी। आरोप है कि बाइक सवार दंपती पत्नी भड़क गए और उन्होंने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की।
सुनील ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की और जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया। विरोध करने पर सुनील के साथ मारपीट की गई। जिसमें वह घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी आ गए। इसके बाद वह थाने पहुंच गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
थाना प्रभारी संजय पांचाल ने उन्हें समझा कर शांत किया और आश्वासन दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। संघ के प्रांतीय महामंत्री प्रेम बाबू वाल्मीकि ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सफाई व्यवस्था ठग कर देंगे।
थाने में उनके साथ लल्ला बाबू द्रविड़, हेमंत, उमाकांत शर्मा, सुधांशु कश्यप, मोहित चौहान, नीरज पाराशर, राकेश, विशाल, राहुल, मुकेश, पप्पू, विजय बाबू समेत अन्य मौजूद रहे। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link