Moradabad: निर्यातक के बेटे से मांगी पांच लाख की रंगदारी, एक आरोपी फर्म में कर चुका ठेकेदारी, दो के खिलाफ केस

[ad_1]

Moradabad: Extortion of five lakhs demanded from exporter's son, case against two

यूपी पुलिस।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पाकबड़ा थाना क्षेत्र में निर्यातक रोहित सूरी के बेटे माधव सूरी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। आरोप है कि रकम न देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने निर्यातक की तहरीर पर दो लोग नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें एक आरोपी पहले फर्म में लेवर की ठेकेदारी कर चुका है।

सिविल लाइंस के शुभमग्रीन बिला निवासी रोहित सूरी ने बताया कि पाकबड़ा क्षेत्र के एसईजेड में उनकी माधव नाम से निर्यात फर्म है। जिसका प्रशासनिक ऑफिस मिलन विहार गेट के पास स्थित है। उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर 2023 को नागफनी के बंगला गांव निवासी संजय कुमार उनके ऑफिस के गेट पर आया और उसने गाली गलौज की।

इसका विरोध किया तो आरोपी ने तोड़फोड़ कर दी। आरोपी ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इतना ही उसने ऑफिस में तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत पीड़ित ने मझोला थाने में की। तब आरोपी ने थाने में आकर माफी मांगी और फिर ऐसा न करने की बात कबूली। निर्यातक का कहना है कि संजय उनकी फर्म में ठेकेदारी कर चुका है।

जिस कारण वह उनका व्यवहार और सभी बात जान चुका था। 14 दिसंबर को निर्यातक का बेटा माधव को एसईजेड के पास संजय और उसके साथ आसिम निवासी ऊंचाकानी थाना कुंदरकी और तीन अन्य ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि फर्म चलानी है तो 5 लाख रुपये देने होंगे। अगर रकम नहीं मिली तो जान से मार देंगे।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर ऐसी ऐसी पोस्ट और फोटो अप लोड करेंगे। जिससे पूरे शहर और देश में बदनामी हो जाएगी। निर्यातक ने दर्ज कराए केस में दावा है किया है कि संजय पहले भी एक कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।

कारोबारी के घर से 14 लाख उड़ाए 

कटघर थाना क्षेत्र के विजय नगर में रहने वाली कपड़ा कारोबारी गुरवीर सिंह ने फर्नीचर कारीगर पर 14 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कारोबारी का आरोप है कि आरोपी ने अलमारी की दूसरी चॉबी बनवाकर रकम चोरी की है।

गुरवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर में सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाला फर्नीचर कारीगर लकड़ी की अलमारी बनाने का काम कर रहा था। कारोबारी मंगलवार को शहर से बाहर गए थे। घर में पत्नी हरजीत कौर और बहू मौजूद थी। इसी दौरान कारीगर काम करने की बात कहकर घर में आ गया। इसके बाद वह अलमारी को सही करने लगा था।

इसी दौरान उसने दूसरी चाबी से खोल ली। इसके बाद वह 14 लाख रुपये चोरी कर चला गया। बुधवार सुबह गुरवीर घर लौटे और उन्होंने अलमारी चेक की तो 14 लाख रुपये गायब थे। कारोबारी का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में कारीगर दिखाई दिया है। कटघर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *