Moradabad: नौ माह में मुरादाबाद के लोग गटक गए चार करोड़ की बियर और शराब, ये हैं आंकड़े

[ad_1]

फाइल फोटो

फाइल फोटो

ख़बर सुनें

मुरादाबाद में लोगों के पास रोजगार हो न हो लेकिन शराब और बियर के लिए उनके पास पैसा खूब है। पिछले नौ माह में मुरादाबाद के लोग करीब चार सौ करोड़ रुपये की शराब और बियर गटक गए। एक अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक जनपद में देसी शराब की 7121112 बोलत की बिक्री हुई है। 

इन नौ माह में अंग्रेजी शराब की 3842254 बोतल लोगों ने खरीदी हैं। बियर के शौकिन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अप्रैल से दिसंबर तक 7009038 कैन उड़ाई हैं। नौ माह में लोग चार सौ करोड़ रुपये दारु और बियर पर उड़ा चुके हैं। इन आंकड़ों को देखकर तो कतई नहीं लगता है कि लोग महंगाई से परेशान हैं। 

पिछले साल की तुलना में लोगों ने 39 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं। अगले दिसंबर माह में ही 777717 लीटर देसी शराब की खपत हुई है। अंग्रेजी शराब की 566854 बोतल बिक्री हैं जबकि 624759 कैन बेची गई हैं। दिसंबर माह में भी 30 और 31 दिसंबर में रिकार्ड बिक्री हुई है।

जनपद में शराब और बियर की दुकानें
153 देसी,
60 अंग्रेजी
61 बियर
01 मॉडल शॉप
02 प्रीमियम रिटेल
नौ माह के आकंड़े

देसी- 7121112 बोतल
अंग्रेजी 3842254 बोतल
बियर 7009038 कैन

नौ माह में जनपद में देसी, अंग्रेजी और बियर की ब्रिकी पर करी चार सौ करोड़ रुपये का राजस्व वसूली हुई है। पिछले साल की तुलना में 39 करोड़ रुपये की
अधिक देसी, अंग्रेजी और बियर की बिक्री हुई है।– महेंद्र पाल, जिला आबकारी अधिकारी
 

विस्तार

मुरादाबाद में लोगों के पास रोजगार हो न हो लेकिन शराब और बियर के लिए उनके पास पैसा खूब है। पिछले नौ माह में मुरादाबाद के लोग करीब चार सौ करोड़ रुपये की शराब और बियर गटक गए। एक अप्रैल 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक जनपद में देसी शराब की 7121112 बोलत की बिक्री हुई है। 

इन नौ माह में अंग्रेजी शराब की 3842254 बोतल लोगों ने खरीदी हैं। बियर के शौकिन भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अप्रैल से दिसंबर तक 7009038 कैन उड़ाई हैं। नौ माह में लोग चार सौ करोड़ रुपये दारु और बियर पर उड़ा चुके हैं। इन आंकड़ों को देखकर तो कतई नहीं लगता है कि लोग महंगाई से परेशान हैं। 

पिछले साल की तुलना में लोगों ने 39 करोड़ रुपये अधिक खर्च किए हैं। अगले दिसंबर माह में ही 777717 लीटर देसी शराब की खपत हुई है। अंग्रेजी शराब की 566854 बोतल बिक्री हैं जबकि 624759 कैन बेची गई हैं। दिसंबर माह में भी 30 और 31 दिसंबर में रिकार्ड बिक्री हुई है।

जनपद में शराब और बियर की दुकानें

153 देसी,

60 अंग्रेजी

61 बियर

01 मॉडल शॉप

02 प्रीमियम रिटेल

नौ माह के आकंड़े

देसी- 7121112 बोतल

अंग्रेजी 3842254 बोतल

बियर 7009038 कैन

नौ माह में जनपद में देसी, अंग्रेजी और बियर की ब्रिकी पर करी चार सौ करोड़ रुपये का राजस्व वसूली हुई है। पिछले साल की तुलना में 39 करोड़ रुपये की

अधिक देसी, अंग्रेजी और बियर की बिक्री हुई है।– महेंद्र पाल, जिला आबकारी अधिकारी

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *