Moradabad: पति कर रहा दूसरी शादी, जल्द होने वाला है रिसेप्शन, डीआईजी साहब मदद करो..नहीं तो मेरा क्या होगा

[ad_1]

Moradabad: Husband is getting married for second time, reception is going to happen soon, DIG sir please help

यूपी पुलिस की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति ने दूसरी शादी कर रहा है। जल्द ही रिसेप्शन पार्टी आयोजित होने वाली है। पीड़िता ने शादी रुकवाने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। पीड़ित युवती ने डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया है।

जिसमें उसने बताया कि करीब नौ साल पहले मुगलपुरा क्षेत्र निवासी व्यापारी से उसके प्रेम संबंध हो गए थे। आरोप है कि शादी करने का झांसा देकर व्यापारी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद व्यापारी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था।

तब पीड़िता ने कोतवाली में दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया है। आरोप है कि इसके बाद व्यापारी ने युवती को अपनी पत्नी बताकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया था। युवती का आरोप है कि फिर से व्यापारी ने अपने साथ रखने से इनकार कर दिया था।

इसके अलावा युवती और उसके मां बाप और भाई के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। युवती का कहना है कि व्यापारी ने उत्तराखंड रामनगर में दूसरी लड़की से शादी कर ली है। व्यापारी 26 जनवरी क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एक होटल में रिसेप्शन पार्टी कर रहा है।

युवती ने डीआईजी से गुहार लगाई है। डीआईजी कार्यालय से युवती के प्रार्थना पत्र को जांच के लिए कोतवाली भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *