[ad_1]

                        मुरादाबाद में चुनावों की तैयारी को जानते डीएम और एसएसपी
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
लोकसभा चुनाव के कारण डीएम मानवेंद्र सिंह ने होली की छुट्टी (26 मार्च) निरस्त कर दी है। इसके स्थान पर अब 30 अक्तूबर को नरक चतुर्दशी पर अवकाश मिलेगा। डीएम ने बताया कि लगातार अवकाश के कारण नामांकन करने के लिए प्रत्याशियों को काफी कम समय मिलेगा।
इसी कारण 26 मार्च पर होली के अवकाश को निरस्त किया गया है। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव के कार्यों को निष्पक्षता और निष्ठा के साथ करने के निर्देश दिए हैं। चूंकि मुरादाबाद में प्रथम चरण में चुनाव है। आयोग के निर्देशानुसार 27 मार्च तक नामांकन किया जाएगा।
28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च को इच्छुक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। 19 अप्रैल को मुरादाबाद लोकसभा सीट के लिए मतदान का समय निर्धारित किया है।
[ad_2]
Source link