[ad_1]

मुरादाबाद में उत्साहित छात्र
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
क्रिकेट विश्वकप के फाइनल को लेकर युवाओं में बेहद उत्साह है। हर कोई अपने ढंग से भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहा है। कुछ युवाओं ने भगवान शिव से मन्नत मांगी है कि यदि भारत यह विश्वकप जीता तो वे दर्शन के लिए केदारनाथ जाएंगे। हालांकि केदारनाथ के कपाट इन दिनों बंद हैं, लेकिन युवाओं का कहना है कि कपाट खुलते ही दर्शन करने पहुंचेंगे।
मैं लाइनपार प्रकाशनगर में रहता हूं, हम सभी दोस्तों ने भोले बाबा से प्रार्थना की है कि भारत विश्वकप फाइनल में जीत करे। ऐसा होने पर हम सभी केदारनाथ दर्शन करने जाएंगे।– रोहित ठाकुर
हम सेमीफाइनल देख रहे थे, जब शमी से डैरेल मिचेल का कैच छूटा तो लगा कि मैच हाथ से गया। तब ही हम भगवान को याद कर रहे थे। मैच का रुख पलटा और यह तय हुआ कि फाइनल में जीत के बाद केदारनाथ जाएंगे। – रोहित सैनी
क्रिकेट को लेकर मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं, फिर यह तो विश्वकप है। किसी त्योहार से कम नहीं है। इसलिए हम सब ने भगवान से प्रार्थना की है कि हमारी टीम मैच जीते और हम केदारनाथ जाएं। – अविनाश सैनी
मैं स्वास्थ्य विभाग में तैनात हूं। क्रिकेट को लेकर सहकर्मी भी जानते हैं कि मेरी रुचि कितनी है। हम सभी दोस्तों ने विश्वकप के सारे मैच एक साथ देखे हैं। अब जो मन्नत मांगी है, उसे भी साथ पूरा करेंगे। – लोकेंद्र गौतम
शमी की मां ने मांगी भारत की जीत की दुआ
अमरोहा। मोहम्मद शमी के बड़े भाई हबीब और उनके भतीजे अहमदाबाद में विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे हैं तो वहीं घर पर अकेली मां अंजुम आरा हैं। मां लगातार टीम इंडिया के जीतने और मोहम्मद शमी के अच्छे प्रदर्शन के लिए दुआ कर रही हैं। उनका कहना है कि इंशा अल्लाह भारत वर्ल्ड कप जीतेगा।
शमी के नक्शेकदम पर हैं छोटे भाई कैफ
जनपद के छोटे से गांव सहसपुर अलीनगर में जन्मे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की राह पर चलकर उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ भी क्रिकेट की दुनिया में कामयाबी की सीढियां चढ़ रहे हैं। तीन साल पहले मोहम्मद कैफ का चयन बंगाल की अंडर-23 क्रिकेट टीम में बतौर ऑल राउंडर हुआ था।
[ad_2]
Source link