Motihari News: सेल्फी लेने के दौरान दो किशोरियां बूढ़ी गंडक नदी में डूबी, NDRF की टीम तलाश में जुटी

[ad_1]

Motihari News Two teenage girls drowned in old Gandak river while taking selfie

एनडीआरएफ टीम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी किनारे सेल्फी लेने के दौरान दो किशोरी डूब गई। किशोरियों के डूबने की खबर मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, सीओ और स्थानीय पुलिस दूसरे दिन एनडीआरएफ की मदद से दोनों की नदी में तलाश करा रही है। 

दोनों डूबी हुई किशोरी की पहचान कोयला बेलवा गांव के शिक्षक रामचंद्र साह की पुत्री 14 वर्षीय अमृता कुमारी और रामनाथ साह की पुत्री 12 वर्षीय रुबी कुमारी के रूप में हुई है। दोनों किशोरी अपने कुछ साथियों के साथ बूढ़ी गंडक नदी के चकिया बारा घाट पर घूमने गई थी। इसी बीच सेल्फी लेने के दौरान उनका पैर फिसला और वह दोनों नदी में डूब गई।

कैसे हुआ घटना

15 अगस्त के अवसर पर चकिया गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को देखने चकिया थाना के कोयला बेलवा के कुछ बच्चे बच्चियां गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद गांव की सात लड़कियां और पांच लड़के लौट रहे थे। इसी दौरान सभी बच्चे नदी के किनारे पहुंचे और नदी के पानी में बने टीला पर जाकर सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान 14 वर्षीया अमृता कुमारी और 12 वर्षीया रुबी कुमारी का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगी।

दोनों किशोरी के डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाया। जब तक दौड़कर ग्रामीण आते तब तक दोनों किशोरी नदी के पानी के तेज बहाव में डूब गई। स्थानीय लोगों ने दोनों किशोरियों की तलाश शुरू की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। उसके बाद दूसरे दिन एनडीआरएफ की टीम बुला कर दोनों की तलाश शुरू करा दी गई है। लेकिन अब तक कहीं कोई पता नहीं चला है।

चकिया सीओ हेमन्त कुमार झा ने बताया कि सात लड़की और पांच लड़के नदी पर घुमने आए थे। नदी के पानी में बने टीला पर सभी सेल्फी लेने गए थे। सेल्फी लेने के दौरान दो बच्चियों का पैर फिसल गया और नदी में चला गया। एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर दूसरे दिन भी तलाशी कराई जा रही है। लेकिन नदी में दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है, तलाश जारी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *