MP News: एमपी में अब तक की सबसे बड़ी चरस खेप जब्त, नेपाल से सप्लाई हो रही 15 करोड़ की चरस भोपाल पुलिस ने पकड़ी

[ad_1]

MP News: The biggest seizure so far in MP, Bhopal police caught hashish worth Rs 15 crore being supplied from

भोपाल पुलिस जब्त चरस के साथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने चरस की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। गुरुवार देर रात एक महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 36 किलो चरस बरामद की है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये होना बताई जा रही है। मध्यप्रदेश के इतिहास में अब तक सबसे बड़ी चरस की बरामदगी होने की बात पुलिस कह रही है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि अयोध्या नगर इलाके में बने जंगलों में चरस तस्कर बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं उनके पास से भारी मात्रा में चरस रखी हुई है। घटना की खबर लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। उनके में एक महिला भी शामिल थी। पुलिस को उनके पास से एक बैग मिला। जिसमें करीब 35 पैकेट थे, और पुलिस ने जब उन्हें खोलकर देखा तो वह चरस थी। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि वह करीब 36 किलो से अधिक की चरस है। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम विजय शंकर पुत्र हजारी यादव (33) गोपाल गंज बिहार, हरकेश यादव पुत्र सुदामा (35) गोपालगंज बिहार और बेबिदेवि शाह पुत्र प्रहलाद प्रसाद (50) बरोली, बिहार का निवासी होना बताया।

हर खेप पर पांच हजार मिलते थे

एडीसीपी क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हर खेप पर उन्हें पांच हजार दिए जाते थे। मुख्य तस्कर से उनकी मुलाकात देवास में हुई थी, जब वह मजदूरी करने के लिए बिहार से देवास गए थे। अब पुलिस को उनके मुख्य तस्कर की तलाश है। पुलिस का कहना है उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *