MP News: धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ्तार, इस गैंग के नाम से आया था ईमेल

[ad_1]

MP News The person who threatened to kill Dhirendra Shastri arrested

धीरेंद्र शास्त्री को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक आरोपी ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने उन्हें ईमेल पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देकर दस लाख रुपये मांगे थे।

जानकारी के मुताबिक, 19 अक्तूबर 2023 को बागेश्वर धाम की अधिकृत ईमेल आईडी पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अज्ञात आरोपी के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देकर एक दिन का समय दिया गया था। जान बचाने के लिए आरोपी के द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से 10 लाख रुपये की मांग की गई, जिसकी सूचना थाना बमीठा में 20 अक्तूबर 2023 को प्राप्त होने पर संवेदनशील होने से तुरंत अपराध क्रमांक 382/23 धारा 387, 507 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्व पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था।

छतरपुर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के संज्ञान में आने पर तुरंत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी खजुराहो के नेतृत्व में थाना प्रभारी बमीठा एवं उपनिरीक्षक संजय पाण्डेय तथा साइबर सेल प्रभारी छतरपुर उपनिरीक्षक सिद्वार्थ शर्मा का विशेष जांच दल गठित किया गया। अपराध की प्रकृति को दृष्टिगत रखते हुए राज्यस्तरीय तथा राष्ट्रीय एंजेसियों के माध्यम से अपराध की विवेचना प्रारंभ की गई।

अज्ञात आरोपी के द्वारा कोई उत्तर प्राप्त न होने पर 22 अक्तूबर 2023 को दोबारा धमकी भरा ईमेल किया गया और टाइम खत्म होने की धमकी दी गई। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा साइबर सेल के माध्यम से प्रादेशिक नोडल एजेंसी को आवश्यक पत्राचार कर राष्ट्रीय अनुसंधान अभिकरण के माध्यम से छतरपुर पुलिस के इतिहास में प्रथम बार इंटरपोल की सहायता से स्विटजरलैंड की एंजेसियों से जानकारी प्राप्त कर इंटरनेट व अन्यक साक्ष्यों को एक दूसरे से जोड़कर आरोपी निवासी ग्राम शंकरडीह जिला नालंदा बिहार हाल निवासी कंकरबाग पटना (बिहार) की पहचान कर एक योग्य एवं अनुभवी पुलिस दल भेजकर आरोपी को हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोबाइलों को बरामद कर सुरक्षित किया गया, आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम लेखकर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्व किया गया है।

बता दें कि पूरी कार्रवाई में निरीक्षक जयवंत काकोदिया, थाना प्रभारी बमीठा, उप निरीक्षक संजय पाण्डेय चौकी प्रभारी पहरा, सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा, आरक्षक प्रभात द्विवेदी, आरक्षक निकेश यादव, आरक्षक मुलायम, साइबर सेल से उप निरीक्षक सिध्दार्थ शर्मा, प्रभारी साइबर सेल छतरपुर, प्रभारी आरक्षक किशोर रैकवार, प्रभारी आरक्षक संदीप सिंह तोमर, आरक्षक धर्मराज पटेल, आरक्षक विजय सिंह की महत्वूर्ण भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *