Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शा पर एक और एक्शन, मऊ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया

[ad_1]

Another action on Mafia Mukhtar Ansari wife Afsha Mau police issued lookout notice

मुख्तार अंसारी और उसकी पत्नी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माफिया अतीक अहमद के खात्मे के बाद अब मुख्तार अंसारी की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ना सिर्फ मुख्तार अंसारी बल्कि उसके परिवार के लोगों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। जहां बीते दिन पुलिस प्रशासन ने मुख्तार की पत्नी आफ्शा अंसारी पर घोषित इनाम बढ़ाकर 75 हजार (50 हजार गाजीपुर और 25 हजार मऊ पुलिस)  रुपये किया था। वहीं अब लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है।

साथ ही तीन पुलिस टीमें गठित कर उसकी तलाश तेज कर दी है। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया विभाग से मिली रिपोर्ट के आधार पर मऊ पुलिस टीम ने आफ्शा अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस के लिए आवेदन किया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने मुख्तार उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।

आफ्शा ने संभाली थी मुख्तार की कमान

मुख्तार अंसारी 191 गैंग का सरगना है, लेकिन वर्ष 2005 से जेल में निरुद्ध है। मुख्तार के जेल में जाने के बाद उसके आर्थिक साम्राज्य और आपराधिक गतिविधियों को उसकी पत्नी आफ्शा अंसारी संचालित करती आ रही है। आफ्शा ने गाजीपुर और मऊ में दो फर्में बनाईं।

ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले 50 पेटी अवैध शराब बरामद, नगर पंचायत की गाड़ी में लादकर लाई जा रही थी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *