Mukhtar Ansari Death मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर आवास पहुंचा

[ad_1]

लखनऊ: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) का शव शुक्रवार रात लगभग 1.15 बजे गाजीपुर (Ghazipur News) मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक आवास फाटक पहुंच गया. शुक्रवार को शव वाहन से बांदा मेडिकल कॉलेज से शाम लगभग 4.45 बजे मुख्तार का शव लेकर परिवारीजन रवाना हुए थे. बांदा से गाजीपुर पहुंचने में मुख्तार के परिवार को लगभग साढ़े आठ घंटे लगे. शनिवार 30 मार्च को सुबह 10 बजे नमाज ए जनाजा पढ़ी जाएगी. इसके बाद कालीबाग कब्रिस्तान में उसे दफनाया जाएगा. जिसकी तैयारी पहले ही हो चुकी है. बताया जा रहा है कि घर के बार सैकड़ों लोग मुख्तार के शव के आने का इंतजार कर रहे थे. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.

पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था
माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) का पोस्टमार्टम पांच डॉक्टरों के पैनल से कराया गया था. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की गई थी. कई घंटे तक चले पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिवार को सौंपा गया. शव को गाजीपुर (Ghazipur News) रवाना करने से पहले उमर अंसारी ने डीएम बांदा से एम्स दिल्ली की टीम से पोस्टमार्टम कराने के मामले को लेकर भी बात की. लेकिन इस पर फैसला नहीं हो पाया. इसके बाद शाम लगभग पौने पांच बजे मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया गया था.

माता-पिता के पास दफनाया जाएगा मुख्तार
बताया जा रहा है कि कालीबाग के जिस कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari Death) को दफनाया जाएगा, वहां उनके पिता सुबहानअल्लाह और मां सहित कई पूर्वजों की भी कब्र है. मुख्तार की कब्र माता-पिता के नजदीक ही बनाई गई है. उनके भतीजे शोहेब अंसारी की मौजूदगी में तीन मजदूरों ने कब्र को खोदा. कालीबाग कब्रिस्तान मुख्तार अंसारी के घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है.

Also Read: मुख्तार अंसारी ने 80 के दशक में अपराध की दुनिया में की थी एंट्री

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *