[ad_1]
12:51 PM, 07-Jan-2024
बिहार की टीम 100 रन पर ऑलआउट
बिहार की टीम के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। 100 बनाकर सभी विकेट गिर गए। मुंबई की टीम दूसरी पारी खेलने आई है। चार ओवर में बिना किसी विकेट खोए मुंबई ने 23 रन बना लिया है।
11:39 AM, 07-Jan-2024
कप्तान आशुतोष अमन सात रन बनाकर आउट
रणजी मैच के तीसरे दिन जब बिहार की टीम मुंबई के 251 के लक्ष्य को पार करने उतरी तो काफ दबाव में दिखी। मोहित अवस्थी ने लंच ब्रेक से पहले सातवें खिलाड़ी को आउट कर दिया। कप्तान आशुतोश अमन 46 गेंदकर खेलकर सात रन ही बना सके। उन्हें मोहित ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। लंच ब्रेक से पहले बिहार टीम 43 ओवर में 96 रन बनाकर सात विकेट खो चुकी है।
11:20 AM, 07-Jan-2024
धुंध के कारण देर से तीसरे दिन का खेल शुरू
तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। खराब के कारण मैच सवा 11 में शुरू हुआ। बिहार की टीम ने 89 रन से आगे का खेल शुरू किया। धुंध के कारण मैच करीब एक घंटा देर से शुरू हुआ। आज बिहार के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा का दिन है। 251 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार के 6 बल्लेबाज 89 रन पर आउट हो गए थे। इस वक्त बिहार टीम 42 ओवर में 93 रन बनाकर खेल रही है।
08:36 AM, 07-Jan-2024
Mumbai Vs Bihar Live : मुंबई के 251 के जवाब में बिहार के बल्लेबाज नहीं टिके, 100 बनाकर सभी खिलाड़ी आउट
सदी में पहली बार पटना में हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच के मुकाबले में मेजबान बिहार के लिए आज प्रतिष्ठा बचाने की अग्निपरीक्षा का दिन है। मुंबई के 251 रनों के मुकाबले के लिए शनिवार को लंच के बाद उतरी बिहार के बल्लेबाजी चलती हुई नहीं दिखी। छह विकेट 89 रन बनाने में ही पवेलियन लौट चुके हैं। अंडर 14 खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से चमत्कार की उम्मीद थी, लेकिन वह निराश कर लौटे। बड़े बल्लेबाज भी मुंबई के सामने नहीं टिकते दिखे। आकाश राज एक तरफ कमान संभाले हैं तो दूसरी तरफ विकेट गिरता गया। अब उनका साथ देने के लिए कप्तान आशुतोष अमन हैं। रविवार को धुंध छंटने के बाद खेल शुरू होगा तो इसी जोड़ी से अंतिम उम्मीद लेकर बिहार का खेमा मैच में वापसी की प्रतीक्षा करेगा।
[ad_2]
Source link