Munger: युवक से मारपीट कर की हत्या, गंगा किनारे फेंका शव, बहन से प्रेम संबंध के शक में दिया वारदात को अंजाम

[ad_1]

Munger: Young man beaten to death on suspicion of having an affair with his sister

घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोग। सुमन का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरियारपुर थाना क्षेत्र के रहिया टोला गांव निवासी शनिचर सिंह का पुत्र सुमन कुमार उर्फ छोटू (25) का शव मंगलवार को सुबह  गंगा किनारे रहिया ढाब (गड्डे में भरा गंगा का पानी) से बरियारपुर थाना पुलिस ने बरामद किया। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुमन शनिवार की रात से लापता था, जिसको लेकर मृतक के भाई इंदर कुमार ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए बरियारपुर थाने में आवेदन दिया था। 

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्रवाई करते हुए पैरु मंडल टोला निवासी प्रिंस कुमार, दिलखुश कुमार, विनोद कुमार उर्फ बिंदा सहित अन्य दो युवक और एक महिला को हिरासत में लिया है। वहीं शव मिलते ही बरियारपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल भेज दिया था। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सात अप्रैल को बरियारपुर थाना को सूचना मिली कि रहिया टोला के कुछ युवकों ने एक युवक को मारपीट कर लापता कर दिया है। 

सत्यापन के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक प्रिंस कुमार ने पूछताछ में बताया कि  रहिया बहियार में अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में सुमन को देखा था, जिसके बाद कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सुमन को पकड़कर मारपीट के बाद हत्या कर दी और गंगा किनारे राहिया ढाब में शव को फेंक दिया। एसडीपीओ ने बताया की इस मामले में प्रिंस कुमार सहित एक अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शेष चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *