Munger News: जमालपुर रेल कारखाने में ट्रैक्टर की चपेट में आकर रेलवे कर्मी की मौत, जांच में जुटी आरपीएफ पुलिस

[ad_1]

Munger News: Railway worker dies after being hit by tractor in Jamalpur Railway Factory

ट्रैक्टर छोड़कर भागा चालक।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रेल इंजन कारखाना में रेल कर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ गया। इस घटना में रेल कर्मी की मौत हो गई। सरोज चौधरी (57) बीएसएस शॉप में क्लर्क थे। मंगलवार की सुबह रेल कारखाने में स्क्रैप लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जख्मी हालत में उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकरी मिलते ही परिजन रेलवे अस्तपताल पहुंचे। बताया जाता है कि सुबह सात बजे ड्यूटी करने के लिए रेलकर्मी  जमालपुर कारखाना गए थे। ड्यूटी के दौरान कारखाना में अपनी शॉप से दूसरे शॉप में रेल का पार्ट्स लाने जा रहे थे। तभी रेल कारखाना के अंदर बनी सड़क पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही रेल अधिकारी सीडब्लूएम एवं आरपीएफ पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटे हुए हैं। 

मृतक रेलकर्मी नयागांव दांती टोला का रहने वाला है। परिजनों ने बताया कि कार्य के दौरान लोहे का गाटर शरीर पर गिर गया था, जिस कारण वो गिर गए। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने  पीछे से धक्का मार दिया। उन्होंने कहा जब पूछा गया किस ठेकेदार का ट्रैक्टर है तो कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि जमालपुर कारखाना के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अक्सर दुर्घटना हो रही हैं, जिसके कारण कर्मचारी सहित मजदूर जान गंवा चुके हैं, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *