Munger News: शॉर्ट सर्किट के चलते मवेशी के बथान में लगी आग, छह बकरियों की जलकर मौत, पशुपालक भी झुलसा

[ad_1]

Munger Fire broke out in cattle shed due to short circuit six goats burnt to death

बथान में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंगेर में शॉर्ट सर्किट के चलते मवेशी के बथान में अचानक आग लगने से आधा दर्जन बकरियों की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के दौरान पशुपालक भी झुलस गया। दरअसल, मामला जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओराबगीचा गांव निवासी दिलीप यादव के बथान में अचानक आग लगी। वहीं,  आग लगने के कारण आसपास बंधे आधा दर्जन बकरी की जलकर मौत हो गई। आग के लपटें इतनी तेज थी कि सभी समान जलकर राख हो गया है।

आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग जैसे-तैसे आग पर काबू पाना चाहे, लेकिन आग भयावह रूप ले लिया था। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से काबू पाया गया। वहीं, इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। लेकिन अग्निशमन विभाग की एक भी गाड़ी नहीं पहुंच सकी। लोग जैसे-तैसे आज को बुझाए।

वहीं, आग बुझाने के दौरान पशुपालक दिलीप यादव भी आग में पूरी तरह झुलस गया, जिससे उनका शरीर बुरी तरह से जल गया। स्थानीय लोगों एवं ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

वहीं, आग लगने के बारे में जानकारी देते हुए घायल पशुपालक के पुत्र शैलेश कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारण आधा दर्जन से अधिक बकरी की जलकर मौत हो गई। वहीं, गोदाम में रखे भूसा, धान एवं कपड़ा पूरी तरह से जलकर राख गया है। उन्होंने बताया कि सभी सामान मिलकर लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। परिजनों ने स्थानीय प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *