Murder: हत्यारोपी बेटे को भेजा जेल, बहन बोली-एनिवर्सरी पर मम्मी-पापा को गिफ्ट करनी थी कार, भाई ने दे डाली मौत

[ad_1]

Meerut Police reveals parents murder case, accused son sent to jail

पुलिस गिरफ्त में आरोपी आर्यन बाएं व आदित्य दाएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ के शास्त्रीनगर में माता पिता की हत्या के बाद परिजनों को सांत्वना देने वालों का जहां तांता लगा हुआ है। वहीं पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे आर्यन और उसके दोस्त आदित्य को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार पिता द्वारा मां से की जाने वाली मारपीट से तंग आकर बेटे ने पिता की हत्या का प्लान बनाया था। उसने अपने दोस्त को भी इस साजिश में शामिल किया। पिता की हत्या करते देख मां की आंख खुल गई तो दोनों ने मां की भी हत्या कर डाली। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं बहन कनिष्का का रो-रोकर बुरा हाल है।

बहन को जब यह पता चला कि उसके ही भाई ने मां और पिता की जान ली है तो वह यकीन नहीं कर पा रही थी। वह बार बार यही कहती रही कि मम्मी पापा के लिए लोन पर गाड़ी बुक कराई थी। उन्हें एनीवर्सरी पर गिफ्ट करनी थी लेकिन इससे पहले ही भाई ने माता-पिता को मौत का सरप्राइज दे डाला।

यह भी पढ़ें: Meerut: मां-बाप का कातिल बना बेटा, नशीला मैंगो शेक पिलाया, दोस्त के साथ मिलकर पहले पिता फिर मां का गला काटा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *