Murder in Dharamshala: धर्मशाला के नोरबुलिंगा में लाहौल की छात्रा की हत्या, हिरासत में लिए दो संदिग्ध

[ad_1]

Lahaul student murdered in Norbulinga, Dharamshala, two suspects detained

छात्रा की हत्या(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


धर्मशाला के नोरबुलिंगा में लाहौल-स्पीति की एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। छात्रा फतेहपुर के समीप नोरबलिंगा में किराये के मकान में रहती थी और बारहवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं छात्रा का मोबाइल कब्जे में लेकर कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फतेहपुर में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत लाहौल-स्पीति की रहने वाले 18 वर्षीय छात्रा पिछले दो दिन से ट्यूशन के लिए नहीं गई। इसके चलते उसके पड़ोसियों ने इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया।

पुलिस की मौजूदगी में जब छात्रा के कमरे को खोला गया तो छात्रा मृत अवस्था में पाई गई। प्रथम दृष्टया यह एक हत्या का मामला प्रतीत हो रहा था। वहीं पुलिस ने इसकी सूचना फोरेंसिक टीम को भी दी। टीम ने मौके पर पहुंच कर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया है, जोकि धर्मशाला पहुंच गए हैं। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को देर रात मिली। हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच से पता चला है कि कमरे में मृतका के अलावा और लोग भी थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *